तीसरे दिन कुमार नारायण , दीपक कुमार और डा विवेक ने फ़ार्म खरीदा
कायस्थ पाठशाला के चुनावों में अध्यक्ष के पद के लिए तीसरे दिन ३ ही व्यक्तियों ने फ़ार्म खरीदा आईएस फ़ार्म खरीदने वालो में सबसे पहले कुमार नारायण , दीपक कुमार और विवादित प्रत्याशी डा विवेक श्रीवास्तव के नाम सामने आये है गौरतलब है की कुमार नारायण के सामने आते ही कायस्थ पाठशाला का चुनाव रोचक दौर में पहुँच गया है
बीते काफी समय से कुमार की सदस्यता को लेकर वर्तमान अध्यक्ष की गैर ज़िम्मेदार रवैये पर सवाल उठते रहे थे , ऐसे में कुमार ने जब इसके बाबत लीगल तोर आवाज़ उठाई तो उसमे साफ़ हो गया की कुमार की सदस्यता से सम्बंधित सभी फैसले गलत थे और उनको चुनाव लड़ने की छुट मिल गयी
कायस्थ खबर से एक बातचीत में कुमार ने बताया था की जब वो अध्यक्ष के खिलाफ अपने मामले को लेकर अदालत में जा रहे थे तो उन्होंने डा विवेक और डा सुशील दोनों से ही साथ आने को कहा था लेकिन उस समय दोनों ही लोगो ने साथ नहीं दिया
कुमार कहते है ऐसे में जो लोग अपनी ही लड़ाई में साथ नहीं आ पाते वो अध्यक्ष पद का चुनाव कैसे लड़ पायेंगे ये सवाल तो जनता पूछेगी ही