पटना साहिब में राजनीती में कायस्थ योधा -सारथी आमने सामने : शत्रुघ्न सिन्हा बोले, पी एम् का स्तुतिगान आर के सिन्हा की मज़बूरी सारथि रहे, खिलाफ नहीं बोलूँगा, आर के सिन्हा का पलटवार, बड़ा भाई ही मानता हूं. सारथी सम्मान का संबोधन है
कायस्थ खबर डेस्क I पटना साहिब को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा और आर के सिन्हा में अब जुबानी जंग शुरू हो गयी है I पटना साहिब के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा 2019 का लोकसभा चुनाव मौजूदा सीट से ही लड़ेंगे़ दो अक्तूबर को गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर पटना में वह खुल कर अपनी बात रखेंगे़
शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को पटना में भाजपासे राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह पारिवारिक मित्र हैं. पीएम का स्तुतिगान करने की उनकी मजबूरी समझता हूं. मुझे सूचना मिली है कि वह अपने पुत्र के लिए पटना साहिब की सीट पर इंटरेस्टेड हैं. मैं समझता हूं कि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी बात कैसे बनेगी़ उन्होंने कहा कि आरके सिन्हा मेरे चुनावी यात्रा में सारथी हुआ करते थे़ उनके खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं.
इस पर आर के सिन्हा ने भी कल पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं जब तक उनका सारथी रहा, तब तक उनका रथ सही दिशा में चलता रहा. अब उनके कौन सारथी हैं, यह तो वे ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ पार्टी और देश की चिंता है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि राष्ट्र सबसे पहले, उसके बाद समाज, सबसे अंत में परिवार. उन्होंने कहा कि मैं तो शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा भाई ही मानता हूं. सारथी सम्मान का संबोधन है.
बता दें एक दिन पहले राफेल मुद्दे पर पीएम को घेरने पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा था कि वह बताएं कि वह भाजपा के साथ हैं या विपक्ष के साथ I जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा आर के सिन्हा को अपना सारथि बताते हुए प्रतिक्रिया देने से मन कर दिए थे I
आप सभी नीचे दिए हुए कायस्थ खबर के पोल में भाग ले सकते है
[yop_poll id="31"]