राजस्थान में विधान सभा को लेकर चुनावी चर्चाये तेज, कायस्थ समाज से टिकट के दावेदार गायब ?
कायस्थ खबर डेस्क I राजस्थान विधान सभा चुनावों के लिए बिसात बिछ चुकी है I लगभग सभी सीटो पर सभी जातियों ने अपना दावा करना शुरू कर दिया है I लेकिन कायस्थ समाज के दावेदारों का अभी तक कहीं अता है I कायस्थ खबर ने जब इस बाबत राजस्थान में सर्वे करना शुरू किया तो समझ आया की अनिल माथुर, सुमन भटनागर ऐसे दावेदार हैं जो राजस्थान चुनावों में टिकट के लिए प्रयास कर रहे है I लेकिन उनके भी समर्थन में अभी कायस्थों की क्या स्थिति है ये साफ़ नहीं हो पा रहा है
राजस्थान में कायस्थ वस्तुत कांग्रेस और बीजेपी में से किसी एक को चुनते रहे है I ऐसे में दोनों ही राजनैतिक दलों को लेकर कायस्थ समाज के नताओ के अपने अपने पसंद और नापसंद है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार युवा कायस्थों का एक बड़ा वर्ग वसुंधरा राजे से नाराज है I ऐसे में कायस्थ कहीं कांग्रेस के साथ ना चले जाए इसको लेकर राजस्थान में बज से जुड़े कायस्थों में हलचल शुरू हो गयी है I बीते दिनों सवर्ण आन्दोलन में भी जिस तरह कायस्थ समाज ने बढ़ चल कर हिस्सा लिया है उससे भी बीजेपी में बैचनी है I हालात ये है की बीजेपी कायस्थ समाज में टिकट के दावेदारों को खोज तो रही है लेकिन उनको कायस्थ प्रत्याशी खोजे नहीं मिल रहे है
ऐसी ही स्थिति आम आदमी पार्टी की भी है I राजस्थान में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही पार्टी भी कायस्थों में अपना भविष्य खोजती दिखाई दे रही है क्योंकि कायस्थ प्रत्याशियों में उसे पढ़े लिखे जागरूक लोग मिलने की उम्मीद है जो इमानदार और जुझारू दोनों हो सकते है I लेकिन यहाँ की सभाओं से अभी तक ऐसा कोई समीकरण नहीं दिखाई दे रहा है जिससे ये राजनैतिक पार्टिया कुछ तय कर सके I