
कायस्थ पाठशाला चुनाव : जानिये आज किसके धमाकेदार नामांकन से कायस्थ पाठशाला का चुनाव हुआ रोचक ?
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला में आखिर कार वो बहुप्रतीक्षित नामांकन हो ही गया जिसका सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे I कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिक्वक्ता टीपी सिंह आज सुबह ११ बजे कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया I नामांकन में उनके साथ धीरेन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट , राजेश श्रीवास्तव "सिराथू",प्रो०अरूण श्रीवास्तव, प्रो०वी०बी०सहाय, कृपा शंकर श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विजय नारायण खरे,सुमित श्रीवास्तव एवम दिलीप श्रीवास्तव"दीपू" मौजूद थेकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार टीपी सिंह के नामांकन को ना होने को लेकर चौधरी परिवार पहले ही कई प्रयास कर रहे थे I पहले ऐसी खबरे आ रही थी की टीपी सिंह २४ सितम्बर को अपना नामाकन करेंगे लेकिन २३ को अनंत चौदस होने के बाबजूद इससे खबरे आयीं थी की आनन् फानन में उस दिन अवकाश घोषित कर दिया गया I जिसके चलते इलाहबाद में उस दिन लेजर गार्डेन में टीपी ने एक विरोध सभा का भी आयोजन किया थाअब तक अध्यक्ष पद के नामांकन कर चुके प्रमुख उमीदवारो में चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , डा सुशिल सिन्हा , डा विवेक श्रीवास्तव , कुमार नारायण और अब टीपी सिंह हो गये है I ऐसे में इनमे से लड़ाई अब किसी किस के बीच होगी ये भी देखना होगाबता दें कल ही टीपी सिंह ने चौधरी अमरेन्द्र सिंह के उनको भेजे गए एक सन्देश को भी सार्वजानिक किया था जिसमे उनको कायस्थ पाठशाला को लेकर लिखी जा रही जानकारी को रोकने की बात थी Iऐसे में क्या कायस्थ पाठशाला का चुनाव अब आर पार की लड़ाई में तब्दील हो जाएगा ये देखना रोचक होगा