
दरभंगा नगर भवन परिसर में डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर जला हुआ ग्रीस मला, सोयी बिहार सरकार, गायब कायस्थ राजनेता
कायस्थ खबर डेस्क I दरभंगा नगर भवन परिसर में लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर जला हुआ ग्रीस मल दिया गया । ग्रीस मलने वाले इस राष्ट्रद्रोही की खबर लेने के लिये न तो प्रशासन तैयार हैं और न ही सरकार । बिहार में इस घटना पर कायस्थ समाज में रोष है , समाज ने सरकार से दोषियों से यथा शीघ्र पकड़ने की मांग की है Iसमाज के नेताओं के अपमान पर चुप है कायस्थ नेता हमेशा की तरह इस बार भी कायस्थ समाज के प्रबुद्ध राजनेता राजेन्द्र बाबू के अपमान भी चुप है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अभी तक शत्रुघ्न सिन्हा , आर के सिन्हा. रविशंकर प्रसाद, सुबोध कान्त सहाय जैसे नेताओं का भी इस पर कोई बयान नहीं आया है I इनकी तो छोडिये ३० -३० साल के अपनी सामाजिक नेतागिरी करने के दावा करने वाले नेताओं की आवाज़े भी इस मुद्दे पर गायब है I कायस्थ समाज के युवाओं का रोष सरकार से ज्यदा अपने नेताओं के साथ भी है I सभी लोग समाज के साथ खड़े होने की जगह अपनी अपनी राजनीती में मगन दीखते है I