
दिल्ली में ABKM का राजनैतिक प्रकोष्ठ करेगा बड़ी राजनैतिक चिंतन बैठक एवं सम्मान समारोह
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राजनैतिक प्रकोष्ठ की एक बैठक दिल्ली में संपन्न हुई I ABKM दिल्ली के राजनैतिक प्रकोष्ठ सचिव मनोज श्रीवास्तव कैलाश वालो ने बताया की इस मीटिंग में कायस्थों के राजनैतिक स्थिति को लेकर बातचीत हुई I राजनैतिक प्रकोष्ठ में आये बरेली से विधायक ने भी इस पर चिंता जाहिर करी और इसके लिए कायस्थ समाज को एक होने को कहामनोज श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की जल्द ही दिल्ली में इसके लिए एक चिंतन बैठक का आयोजन किया जाएगा I जिसमे कायस्थों की राजनैतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई फैसले किया जायेंगे , साथ ही ऐसे व्यक्तियो को भी सम्मानित किया जाएगा जो इस दिशा में कार्य कर रहे है