कानाफूसी : राजनीती में अब डा विवेक के बाद उनकी पत्नी डा प्रीति भी अध्यक्ष पद के दावेदारों में, क्या दोनों एक दुसरे के खिलाफ लड़ेंगे ?
कायस्थ खबर डेस्क I राजनीती जो ना कराये वो कम है, कायस्थ पाठशाला में अब यही होने जा रहा है कायस्थ खबर की कानाफूसी टीम को मिली जानकारी के मुताबिक़ डा विवेक के बाद उनकी धर्मपत्नी ने भी नामांकन कर दिया है I जिससे कायस्थ पाठशाला का मोहोल एक बार फिर से गरमा गया है I
बता दे की कल डा प्रीति ने अपना नामांकन अध्यक्ष पद के लिए किया I जिसके बाद इलाहबाद के गलियारों में तमाम अफवाहे उड़ने लगी , समर्थन जहाँ इसे डा विवेक की स्टैंड बाई पालिसी बता रहे है वही विरोधी उन्हें घर में ही एक विरोधी मिलने की बात कह रह है I
ऐसे में लोग भी चुटकी लेने से नहीं चुक रहे है I सोशल मीडिया पर डा विवेक के समर्थको से तरह तरह के सवाल किये जा रहे है I गौरतलब है की कुछ समय पहले डा विवेक के एक समर्थक ने महिलाओं के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ कहा था इससे में अब विरोधी उनसे पूछ रहे है की क्या अब अब भी उनके विचार वही रहेंगे जो पहले थे
उधर आज सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह के नामांकन करने के बाद भी डा विवेक परेशानी में फंस गये है I इलाहबाद में कई अवसरों पर डा विवेक कह चुके है की अगर टीपी सिंह जी चुनाव लड़ेंगे तो वो अपना नामांकन वापस ले लेंगे अब ऐसे में उनके लिए ये समय अग्नि परीक्षा से कम नहीं हो गया है की लोग बातें कर रहे है की डा विवेक के लिए अब एक तरफ कुआँ है तो दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति हो गयी है I अगर दावा वापस लिया तो समर्थको की बातें सुनेगे और नहीं लिया तो टीपी सिंह की नाराजगी