बिग-ब्रेकिंग : कायस्थ पाठशाला का चुनाव हो सकता है होल्ड : टीपी सिंह की सदस्यता बहाल, लगातार चौधरी परिवार को तीसरा झटका
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के चुनाव में लगातार रजनैतिक और कानूनी दांवपेच का खेल अब रोमांचक होता जा रहा है जहाँ नामांकन कर चुके लोग अभी अपने अपने प्रचार पर लगे हुए है वहीं आज के एक फैसले से चुनाव होल्ड तक पर जा सकता है
इलाहाबाद से आ रही खबरों के अनुसार कायस्थ पाठशाला में टीपी सिंह की सदस्यता को लेकर चल रहे मुक़दमे में भी फैसला टीपी सिंह के पक्ष में आ गया है I इसके साथ ही बीते कुछ दिनों में चौधरी परिवार के लिए ये तीसरा झटका है
इससे पहले २००० नए सदस्यों की सदस्यता पर , फिर CMP कालेज में प्रधानाचार्य के अवैध नियुक्ति का और अब उसके बाद अब टीपी सिंह की सदस्यता से जहा चौधरी परिवार बैकफुट पर जा सकता है वही कायस्थ खबर से जुड़े कानूनी विशेषग्य के अनुसार चुनाव २ महीने के लिए पोस्टफ़ोन भी हो सकता है जिसके कारण इस दौरान या तो रिसीवर या फिर वरिष्ठ कार्यकारनी सदस्य इस दौरान इसके कार्य को देखेंगे
ऐसे में कायस्थ पाठशाला के वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य एडवोकेट दिलीप श्रीवास्तव का कहना है की जजमेंट के अनुसार टीपी सिंह जी की सदस्यता तो बहाल हो ही गयी है साथ ही रजिस्ट्रार को २ महीने में सब कुछ तय करने के आदेश देने पर अब आगे रजिस्ट्रार के निर्णय के लिए हमें प्रतीक्षा करनी होगी