कायस्थ पाठशाला चुनाव सुचना : इलाहाबाद के के0पी0 कालेज के सभागार में सांयकाल 4 बजे दिनांक 28.10.2018 की आम सभा की बैठक प्रस्तावित
के0पी0 ट्रस्ट सम्पत्ति का आर्थर ऑफ दी ट्रस्ट के उदृेश्य के विपरीत तथा संस्था कायस्थ पाठशाला प्रयाग के बाइलाज के अनुचछेद 18 एच मे ट्रस्ट सम्पत्ति के बारे में नियत किये गये प्रावधान के विपरीत लखनउ में सीतापुर रोड पर कई एकड भूमि को जिन्दल स्टील्स को पट्टे पर दिये जाने/विक्रय किये जाने के सम्बन्ध मे।
के0पी0 ट्रस्ट में निहित सम्पत्ति ट्रस्ट की सम्पत्ति होती है तथा संस्थापक द्वारा निष्पादित ट्रस्ट डीड के अधीन संचालित होती हे सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1960 के तहत संस्था का गठन करके मनमाना बाइलाज बना करके एक परिवार विशेष के सदस्य जो लगभग 45 वर्षो से ट्रस्ट की सत्ता को हासिल किेये हुये है के द्वारा किया जाता रहा है।
वर्तमान में के0पी0 ट्रस्ट का चुनाव की उद्धोषणा हो चुकी है जिसका चुनाव दिसम्बर 2018 के अन्तिम सप्ताह में प्रस्तावित है तथा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के 20 सदस्य का नामांकन भी हो चुका है। संस्था की कार्यकारिणी 50 सदस्यों की है जिसमें से 30 सदस्य अध्यक्ष महोदय द्वारा नामित किये जाते है इस प्रकार से संस्था की निर्वाचित कार्यकारिणी नाम मात्र की कार्यकारिणी है।
बाइलाज के अनुच्छेद 18 एच के अनुसार संस्था की सम्पत्ति का विक्रय बन्धक या विनिमय नही किया जा सकता है यदि आवश्यक हुआ तो अध्यक्ष द्वारा एक समिति का गठन किया जायेगा जिसमें पूर्व अध्यक्ष व सचिव आवश्यक रूप से सदस्य होंगे। पूर्व अध्यक्ष की सदस्यता को वर्तमान अध्यक्ष की सदस्यता को वर्तमान अध्यक्ष द्वारा समाप्त कर दिया गया है इस प्रकार से वे ट्रस्ट के सदस्य नही रह गये है ऐसी परिस्थिति में अध्यक्ष द्वारा समिति का गठन करने का कोई औचित्य नही रह जाता है इसके साथ साथ चुनाव की घोषणा हो चुकी है तो नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार वर्तमान कार्यकारिणी को नही रह गया इसके बावजूद व्यक्तिगत लाभ को दृष्टिगत रखते हुये तथा अपने चहेतो को अनुचित लाभ पहुंचाकर अपने परिवार के सदस्य को चुनाव जिताने के आश्ाय से दिनांक 28.10.2018 को प्रस्तावित आम सभा की बैठक जो के0पी0 कालेज के सभागार में सांय 4 बजे होगी बक्शी का तालाब साीतापुर रोड लखनउ में स्थित कई एकड भूमि को ट्रस्ट डीड व बाइलाज के मानक के विपरीत जिन्दल स्टील्स को पटटे पर दिये जाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसको अपने गुर्गो व बाहरी असमाजिक तत्वो की मदद से हमेशा की भांति पास भी करवा लिया जाने की सम्भावना है जिसका विरोध करने के लिए अधिक से अधिक न्यासधारियों को उक्त बैठक में प्रतिभागी होना चाहिये
प्रेस कान्फ्रेन्स में कायस्थ महासभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा0 सुशील सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष एवं इंचार्ज लैण्ड अजय श्रीवास्तव, समाजसेवी एवं न्यासधारी निशीथ वर्मा एवं अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, पी0पी0 कुलश्रेष्ठ, रतन खरे, आर0के0 श्रीवास्तव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, हरिशचन्द्र, कृपा शंकर श्रीवास्तव एवं वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार उर्फ दीपू, दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
*के0पी0 कालेज के सभागार में सांय 4 बजे दिनांक 28.10.2018 की आम सभा की बैठक में प्रतिभागी होकर न केवल अपना महत्वपूर्ण योगदान दें बल्कि उक्त प्रस्ताव का विरोध करतें हुये विफल करें।
निवेदक
न्यासीगण
चुनावी सूचनाये कायस्थ खबर पर ५०० रूपए की सहयोग राशि पर प्रकाशित करवाई जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए आप हमें 9654531723 पर संपर्क कर सकते है