कायस्थ पाठशाला चुनाव : हाई कोर्ट ने CMP डिग्री कॉलेज प्रिन्सिपल के अपोइंटमेंट पर लगाई रोक, चौधरी परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रहे है वैसे ही एक के बाद एक मुकदमो के फैसले भी आ रहे है I जिससे कहीं किसी को फायदा हो रहा है तो कहेने किसी को I चुनाव जीतने के खेल में सारे ही पक्ष रोजाना नए खेल खेल रहे है I इसी कड़ी में आज हाई कोर्ट ने CMP डिग्री कॉलेज प्रिन्सिपल के अपोइंटमेंट पर रोक लगा दी है I इसके साथ ही यूनिवर्सिटी को भी उनके काम पे रोक लगाने के निर्देश दे दिए है I जानकारों की माने तो इसके साथ ही नयी नियुक्तियाँ को भी चुनौती देने के रास्ते खुल गए है क्योंकि जब सेल्कशन कमेटी का अध्यक्ष ही इलीगली अपॉंटेड था तो उसके रेकमेंडेशन पे अपॉंट्मेंट कैसे हो सकता है
बता दें डॉक्टर आनंद सेवानिवृत्त होने के बाद भी बिना किसी प्रक्रिया तहत ५ साल के लिए प्रिन्सिपल बना दिए गए और १०० से भी ऊपर नियुक्तिया करवाई। भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया कि सारे टीचेर्स ने मिलकर हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया।
इलाहबाद से आ रही खबरों के मुताबिक़ चूँकि ये सब मामला चौधरी राघवेन्द्र सिंह के कार्यकाल के दौरान हुआ है इसलिए इस सब को लेकर उनको जबाब देने पढ़ सकते है I ऐसे में इस बार चुनाव लढ़ रहे उनके भाई जितेन्द्र नाथ सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि विरोधियो के लिए इसके सहारे भ्रष्टाचार और परिवार वाद दोनों पर जितेन्द्र नाथ सिंह को घेरना आसान होगा