जेपी को याद करने के बहाने फिर लखनऊ में यशवंत – शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना, टीपी सिंह बोले कायस्थ मूलतः समाजवादी, सपा कायस्थों को ज्यदा टिकट दें
कायस्थ खबर डेस्क I पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमलावर हुए I मौका था राजधानी लखनऊ में हुए समाज वादी पार्टी के कार्यालय में कायस्थ समाज के बैनर द्वारा आयोजित लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह का I यशवंत सिन्हा ने मोदी शाह को की जोड़ी को दुर्योधन और दुशाशन बताते हुए कायस्थ समाज से इनसे निबटने की मांग की उन्होंने कहा की कायस्थ समाज ने हमेशा सर्व समाज को कुशल नेतृत्व दिया है I आज फिर से जेपी को सच्ची श्रधांजली यही योगी की हम इस आपातकाल से लडे I
शत्रुघ्न सिन्हा भी इस मौके पर अपनी बात रखते हुए बोले की सरकार नोटबंदी के बाद GST ले आई , जिसको हम नहीं समझ पाते तो जनता क्या समझेगी I उन्होंने जय प्रकाश नारायण को याद करते हुए कहा की उनसे मिलने के बाद ही उन्होंने राजनीती में आने का फैसला किया I उन्होंने खुद के उदाहरण से कायस्थों से आह्वाहन किया की वो विपक्ष की राजनीती के जरिये ही राजनीती में आय इससे उनको लोगो की समस्याओं को समझने और उनके पास आने में सहायता होगी I उन्होंने कहा की वो भी चाहते तो उस समय सत्ता पक्ष से राजनीती शुरू कर सकते तह लेकिन उन्होंने विपक्ष को चुना I
समारोह में हाल की कैपिसिटी से ज्यदा भीड़ देख कर अखिलेश यादव अभिभूत हो गए उन्होंने कायस्थ समाज को धन्यवाद करते हुए कहा की किसी कारण हम जेपीआई सी में ये कार्यक्रम नहीं कर पाए लेकिन अगले साल ज़रूर वहां करेंगे I अखिलेश ने कायस्थ समाज से कहा कि मुझे नहीं पता था की हमारा ये छोटा सा आडिटोरियम भर जाएगा और बाहर जो मैदान है वो भी भर जाएगा I उन्होंने जेपी के सम्पूर्ण क्रांति के नारे को याद करते हुए उत्तर प्रदेश और देश सम्पूर्ण सफाया करने की अपील की I
इलाहाबाद से आये वरिष्ठ वकील और समाजवादी नेता तेज प्रताप सिंह ने भी जेपी के आदर्शो को याद करते हुए अखिलेश यादव से कायस्थों से आने वाले चुनावों में अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की I उन्होंने कहा कि एक भ्रम है की कायस्थ सिर्फ भाजपा से जुड़ा है आप कायस्थों को देखते कायस्थ जेपी के आदर्शो से जुडा है वो हमेशा समाजवादी है I
पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस अवसर पर कहा कि आज के दौर में में कायस्थ समाज की राजनीती में हिस्सेदारी कम है और इसके बिना वो देश के विकास में योगदान नहीं दे सकते है इसलिए कायस्थों को इसमें हिस्सेदारी बढ़ाने की ज़रूरत है
हाईकोर्ट से सेवानिवृत न्यायधीश और पूर्व लोकायुक्त एस सी वर्मा ने कहा की कायस्थ समाज में राजनैतिक एकता की कमी है इस कारण उन्हें राजनैतिक पहचान नहीं मिल पायी है I
समारोह में समाज वादी पार्टी के प्रदेश सचिव विनय श्रीवास्तव , इलाहबाद की समाजवादी टीम से कुमार नारायण, अजय श्रीवास्तव, के के श्रीवास्तव , रविन्द्र श्रीवास्तव, जस्टिस सुधीर वर्मा, लखनऊ से कवि सर्वेश अस्थाना , जेपी के भांजे देवेन्द्र समेत कई प्रमुख कायस्थ नेता मौजूद रहे I