त्यौहार की बधाइयो के बहाने से शुरू हुए कायस्थ पाठशाला में प्रत्याशियों के प्रचार, लेकिन असल मुद्दे गायब
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के चुनावों को लेकर तमाम कयास अलग अलग तरीके से लगने शुरू हो गए है I सोशल मीडिया पर समर्थको के बीच प्रत्याशियों से ज्यदा तकरारे होने लगी है I खैर जब चुनाव का मोहोल गर्म हो तो ऐसा होना स्वाभिक भी है
लेकिन चुनाव से पहले त्योहारों ने प्रत्याशीयो को कायस्थ समाज तक पहुच्च्ने का एक अच्छा मौका दे दिया है I अब प्रत्याशी त्यौहार की बधाई देने के बहाने प्रत्याशियों तक अपनी बात पहुंचाने में लग गये है I लेकिन पुरे चुनाव में चाहे वो अध्यक्ष पद के 9 प्रत्याशी हो या कार्यकारणी के लिए अब तक नामाकन किये हुए ६० से ज्यदा प्रत्याशी दोनों ही कायस्थ पाठशाला को लेकर अपना विजन बताने में असमर्थ साबित हो रहे है I
दरअसल कार्यकारणी के लिए चुनाव लढ़ रहे सदस्यों के पास तो विजन बनाने और उसे लागू कराने की कोई योजना है भी नहीं और पाठशाला के नियामानुसार वो ऐसा करने में सक्षम भी नहीं है I लेकिन अध्यक्ष पद के प्रतुआशियो से भी अभी तक ऐसा कोई संकल्प पत्र जारी नहीं हो पाया है I
कायस्थ पाठशाला में लम्बे समय से अनुभव रखने वाले लोगो का कहना है की आज तक कायस्थ पाठशाला में चुनाव में मुद्दे जैसी बातें हुई ही नहीं है बस हमेशा व्यक्तियों को देख कर ही चुनाव में वोट देने की परम्परा रही है शायद इसीलिए कायस्थ पाठशाला का चुनाव और उसके बाद होने वाले कामकाजो में किसी को कोई मतलब भी नहीं होता है I और बीते ३० सालो में शायद कायस्थ पाठशाला की नियति भी बन गयी है
यही कारण है की कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट तो बड़ा दिखाई देता है लेकिन इसकी शैक्षिक संस्थाओं का अस्तित्व कभी इतना बड़ा नहीं बन पाया है I बल्कि यु कहे तो बीते ३ दशक में इलाहाबाद में अन्य शिक्षण संस्थाओं के मुकाबले में कम ही हुआ है
ऐसे में इस बार के चुनावों में अगर मुद्दे और संकल्प पत्र जैसी बाते युवा कायस्थ समाज उठा रहा है तो वो प्रत्याशियों को हैरत में डाल रही है I और सभी हैरान है की आखिर हमें करना क्या है तो कोई पाठशाला के नाम पर डिस्पेंसरी ही खोल देने को तैयार है तो कोई कुछ लेकिन एक एजुकेशन ट्रस्ट में डिस्पेंसरी खोलने जैसे बातो से समाज में सिवाय भ्रम के कुछ नहीं हो पा रहा है
अब देखा ये रहेगा की आखिर सभी प्रत्याशी आने वाले दिनों में किस आधार पर वोट मागेंगे और कैसे संकल्प पत्र कायस्थ समाज के सामने रखेंगे