दुखद : अमृतसर हादसे में मरने वाले हरदोई के २ कायस्थ लाल भी
अतुल श्रीवास्तव/कायस्थ खबर डेस्क, हरदोई I अमृतसर में रेल पटरी पर दौड़ी मौत एक्सप्रेस ने हरदोई के दो सगे भाइयों की जान ले ली । बेहटागोकुल के सुरजीपुर गाँव के गिरिन्द और पवन सक्सेना अमृतसर में फलों का ठेला लगाकर अपने अपने परिवार के कमाऊ मुखिया थे ।
आयोजको की गलती जिन्होंने पूरी लाईट की व्यवस्था नही की आयोजक देख रहे थे लोग रेल ट्रैक पर खड़े है मंच से बोल भी रहे थे कि लोग रेल लाईन पर खड़े है । मैडम सिद्धू को मौके से भागना नही चाहिए था देश के राजनेताओ में ऐसी ही नैतिकता है
दशहरा समिति को रेलवे ट्रैक के पास आयोजन की अनुमति मिली थी और इसे साबित करते हुए समिति की ओर से पत्र जारी किए गए हैं। पहला पत्र कमिटी की ओर से अमृतसर के गोल्डेन अवेन्यू पर धोबी घाट में लगने वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को दिया गया आवेदन है। वहीं, दूसरा पत्र एएसआई दलजीत सिंह की ओर से दिया गया जवाब है कि उन्हें इस संबंध में कोई आपत्ति नहीं हैं।
शुक्रवार शाम यहां लोग पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी और लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया। हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मामले में ट्रेन के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
मरने वाले मैंगो पीपुल थे मुआवजे की कीमत के साथ इस त्रासदी का शोर भी दब जाएगा और दोषी भी कायस्थ खबर की विन्रम श्रधांजलि मृतकों को I