कायस्थ खबर डेस्क I पटना में कल लाल बहादुर शास्त्री जी की ११४वी जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कायस्थ समाज की शान शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा शामिल हुए , इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पटना साहिब से ही शत्रु चुनाव लड़ेंगे. वे बिहार ही नहीं, देश व दुनिया की आन-बान व शान हैं. एक बिहारी जब सब पर भारी पड़ता है, तो हम दो बिहारी इकट्ठे हो जाएं तो अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. आज दुखद स्थिति है कि उनकी जयंती के दिन किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है. सरकार के खिलाफ बोलनेवाले देशद्रोही हो जाते हैं. इसमें मैं व शत्रुघ्न सिन्हा अव्वल नंबर पर हैं I मैं आईना दिखाता हूं तो मुझे गलत समझा जाता है
खास बातें
- कहा- बीजेपी वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गई
- नोटबंदी की मार झेलने वाले लोगों पर जीएसटी भी लगा दिया
- यशवंत सिन्हा ने कहा- देशद्रोहियों की सूची में वे और शत्रुघ्न पहले नंबर पर
-
एक बिहारी जब सब पर भारी पड़ता है, तो हम दो बिहारी इकट्ठे हो जाएं तो अंदाजा लगाया जा सकता है
शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "मौजूदा शासन में किसी से भी तीन मंत्रियों का नाम पूछें. वह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम लेंगे, इसके बाद अमित शाह जी का जो कि मंत्री नहीं हैं और उसके बाद वे अटकने लगते हैं. शत्रुघ्न ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि तब तक आपने पेचीदा जीएसटी लागू कर दिया जो कि नीम पर करेला साबित हुआ. डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया. अरे सबका मतलब एक ही होता मेड इन चाईना. आज तो वही बिक रहा है यहां पर. बातें किए जाओ
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अफसोस है उनकी पार्टी 'वन मैन शो, टू मैन आर्मी बनकर रह गई है.’ उन्होंने कहा कि वे भले ही बीजेपी में हैं लेकिन पहले भारतीय जनता के हैं