प्रत्याशी डॉ सुशील कुमार सिन्हा का प्रचार तेज, अल्लापुर में जनसंपर्क के दौरान न्यासधारियो ने अपनी समस्याओं को किया साझा
कायस्थ खबर एड्वोटोरियल I अल्लाहपुर मे सम्मानित छेत्र वासियो के साथ आर जी एल श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव योगेंद्र कुमार,दिनेश श्रीवास्तव ,शहर उत्तरी से विधान सभा चुनाव लड़ चुके अजय श्रीवास्तव, पूर्व उपाध्यक्ष कायस्थ पाठशाला प्रयाग ,रंजीत और अनेक न्यासधारियो के साथ अध्य्क्ष पद प्रत्याशी डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने जनसम्पर्क किया।जिसमें अनेक न्यासधरियो ने समर्थन एवंम सहयोग का वादा किया।जनसंपर्क के दौरान न्यासधारियो ने अपनी कुछ समस्याओं को साझा किया। जनसंपर्क मे रामु दादा,कुलश्रेष्ठ जी,राकेश श्रीवास्तव,बिल्लू भईया और अनेक लोगो ने अपना समर्थन और सहयोग दिया।