बड़ा सवाल : कायस्थ पाठशाला में क्या अब कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच होगी टक्कर ?
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला की चुनावी समिति ने अपनी फाइनल लिस्ट घोषित कर दी है I इसके साथ ही करीब करीब ये तय हो गया है की पूर्व अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे I ऐसे में आज की लिस्ट के अनुसार दीपक कुमार, चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, कुमार नारायण, डा प्रीती श्रीवास्तव, रजनी कान्त श्रीवास्तव, डा सुशिल सिन्हा और डा विवेक श्रीवास्तव ही अध्यक्ष पद की दौड़ में प्रत्याशी होंगे Iऐसे में २५ दिसम्बर को होने वाले इस चुनाव में मुकाबला रोचक हो गया है I यूँ तो लगभग हर प्रत्याशी कोठी यानी चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के ही खिलाफ लड़ रहा है जिसके चलते सबसे मजबूत खिलाड़ी चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ही आंके जा रहे है I लेकिन जहाँ टीपी सिंह के समर्थक कुमार नारायण के साथ जाते दिख रहे है वहीं डा केपी ने लगभग सभी प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने राजनीती शुरू कर दी है Iकायस्थ खबर से एक विशेष बातचीत में दीपक कुमार ये दावा कर चुके है की डा केपी श्रीवास्तव उन्हें समर्थन का भरोसा दे चुके है , वहीं कल एक विशेष कार्यक्रम में डा केपी श्रीवास्तव का डा सुशिल सिन्हा के पक्ष में समर्थन का दावा भी सामने आया है I शहर उत्तरी से पूर्व विधायक प्रत्याशी और वर्तमान में डा सुशिल सिन्हा को समर्थन कर रहे अजय श्रीवास्तव की माने तो डा केपी श्रीवास्तव ने डा सुशिल श्रीवास्तव को समर्थन दे दिया है I
Congress and Samajvadi party ko milkar ladna chahiye rajneetik sameekaran ke anusar