कार्यकर्ताओं की इस हरकत को घिनौना करार देते हएु महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने विरोध किया और हंगामा करने लगीं तो पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. शोभा श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत ही मुश्किल से महिलाएं घर से बाहर निकलती हैं. इस व्यवहार पर पार्टी के साथ महिलाएं नहीं जुडेंगी.कायस्थ समाज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है I देश में सभी कायस्थ संस्थाओं को जोड़ने वाले कायस्थ वृन्द की मुख्य समनवयिका डा ज्योतिश्रीवास्तव ने कहा की समाजवादी पार्टी की इमेज बुधिजिवियो में वैसे ही सही है , उत्तरप्रदेश चुनावों में जब अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव सुरक्षित नहीं है तो आम महिला के साथ क्या होगा ये सोचकर ही डर लगता है Iकायस्थ वृन्द के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इस पर समाजवादी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा की राजनीती में शुचिता और चरित्र दो महत्वपूर्ण बातें है अगर कायस्थ महिलाओं के साथ इस तरह की हरकते सामने आ रही है तो कायस्थ समाज को समाजवादी पार्टी का बहिष्कार तक करने को आगे आना होगा I हम अपने समाज की महिलाओं को गुंडों की हवस का शिकार होने देने के लिए समाजवादी पार्टी में नहीं भेज रहे हैकायस्थ खबर समाजवादी पार्टी से जुड़े कायस्थ नेताओं से इस मसले पर बात करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि इसके बाद कायस्थ समाज क्यूँ इस पार्टी से जुड़े इस पर भी सवाल खड़ा हो गया है I

फाइल फोटो
मुलायम सिंह के जन्मदिन पार्टी में कार्यकर्ताओं ने की महिला जिलाध्यक्ष शोभा श्रीवास्तव से छेड़छाड़, नाराज शोभा ने कहा ऐसे व्यवहार पर समाजवादी पार्टी के साथ महिलाएं नहीं जुडेंगी
कायस्थ खबर डेस्क I मऊ जनपद स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) जिला कार्य़ालय पर गुरुवार को महिला सभा की जिलाध्यक्ष ही मनचले कार्यकर्ताओं का शिकार हो गयीं. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पार्टी में जिलाध्यक्ष शोभा श्रीवास्तव शामिल होने आयी थीं.सपा कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्य़कर्ताओं द्वारा मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था. इस दौरान महिला सभा की जिलाध्यक्ष और उनकी सहयोगी महिला कार्यकत्री भी जन्मदिन मनाने के लिए कार्यालय पहुंची. जहां अपने ही महिला कार्यकर्ताओं पर मनचले कार्यकर्ताओं का मिजाज हवसी हो गया. कार्यकर्ताओं का मन इतना बढ़ गया कि वे भीड़ का फायदा उठाकर उनके साथ बदसलूकी पर उतर आए और छेड़ना शुरु कर दिए.