कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में खुद को शिरोमणि, शाटगन, बिहारी बाबु या बड़े भैया कहलवाने वाले सामाजिक और राजनेता सुख दुःख के समय किस तरह हाथ झाड लेते है I इसका एहसास बेगुसराय के एक कायस्थ परिवार को हो रहा है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार बेगुसराय की रहने वाली शालनी सिन्हा का ६ महीने पहले गंभीर स्थिति में फोर्टिस-एस्कॉर्ट अस्पताल, ओखला, नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था, उन्हें हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए संचालित किया गया था। सब कुछ अच्छा था और आखिरकार उसे जुलाई 2018 के ठीक सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी मिली थी।अचानक अगस्त महीने में हमें उसे गंभीर स्थिति में फोर्टिस-एस्कॉर्ट अस्पताल, ओखला, नई दिल्ली में फिर से प्रवेश करना पड़ा। यानी श्वास की समस्या है। आज तक उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के अनुसार, संक्रमण के कारण उसका एक और दिल-वाल्व क्षतिग्रस्त हो गया था, साथ ही उसके फेफड़े केवल 45% कार्यरत थे।परिवार अब तक 25 लाख रुपये खर्च कर चूका हैं। अब उनके पास दूसरे ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं बचा है। यहां तक कि अस्पताल आईसीयू बिल का भुगतान करने के लिए हमारे पास पैसा भी नहीं है। डॉक्टर के अनुसार यदि वे समय पर उसे संचालित नहीं करते हैं तो वे उसे बचाने में सक्षम नहीं होंगे।

आपरेशन शुल्क और आईसीयू खर्चों के लिए परिवार लगातार बिहार के नेताओ , समाज सेवियों और आर्थिक रूप से संपन्न कायस्थ समाज के लोगो की और मदद की बाट जोह रहा है I लेकिन सिर्फ सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों में लाखो, करोडो रूपए स्वाहा कर देने वालो के पास आज उनके लिए पैसा नहीं है I बड़े लोग RTGS से डेढ़ लाख मंदिर के निर्माण के लिए दे रहे है लेकिन एक बीमार महिला के लिए मदद की गुहार उन तक सुनाई नहीं दे पा रही है I दिन रात व्हाट्स आप ग्रुप में निजी खुन्नस निकालने वाले तथाकथित कायस्थ एक्तिविष्ट भी इस मामले में गायब है I संगत पंगत से बड़ी मदद के दावे करने वाले भी इस समय परिवार से मुह फेर लिए है I
बड़ी बात ये है की दिन रात कायस्थ समाज के लोगो को राजनीती में प्रतिनिधित्व ना होने होने का रोना रोने वाले लोग ये नहीं समझ पा रहे है की जब आप अपने बीमार मरते हुए लोगो की मदद नहीं कर पायेंगे तो आपको वोट कौन देगा I कौन आपकी रैलियों/समागमो में आएगा और कौन आपके लिए कैम्पेन करेगा I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार ये महिला गोरखपुर से संचालित जिस तथाकथित कायस्थ सामाजिक संगठन से जुडी रही वो भी ऐसे समय उनकी मदद को नहीं आ रहे है I ऐसे परिवार हताश होकर भगवान् से सिर्फ चमत्कार की उम्मीद कर रहा हैऐसे में समाजसेवा से जुडी नॉएडा की डा रेनू वर्मा और संजय श्रीवास्तव नाटी उनके लिए घर गहर जाकर पैसे जमा करने की कोशिश कर रही है सभी से निवेदन है कि नीचे दिए बैंक अकाउंट में मदद देकर आप इन बच्चो को उनकी माँ को बचाने की इस मुहीम में उनकी जान बचा सकते है I किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप संजय श्रीवास्तव नाटी को 9999684851 पर संपर्क कर सकते है I
एक परिवार के लिए कायस्थ महापरिवार पर भरोसा बना रहना बहुत ज़रूरी है Account Detail-
Account Name-Mahesh Kumar Sinha
Bank- State Bank of India
IFSC Code-SBIN0000032
Account No- 00000011082223135
आप की राय
आप की राय