सामने आया प्रशांत सिन्हा का दोहरा चरित्र, संगत पंगत में गैर कायस्थ नेता के अतिथि होने के सवाल उठाने वाले नॉएडा में कायस्थ कार्यक्रम में खुद दिखे गैर कायस्थ नेता के साथ
कायस्थ खबर डेस्क I कभी आर के सिन्हा कैम्प में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रशान्त सिन्हा आदि मंदिर में यु तो विवादों के मसीहा और राज्यसभा सासद आर के सिन्हा के धुरविरोधी साबित करने की कोई कसार नहीं छोड़ते है I और आर के सिन्हा की हर गतिविधि को कायस्थ विरोधी दिखाने की असफल कोशिश भी करते दीखते है ऐसा ही बीते दिनों संगत पंगत वार्षिक में नरेंद्र सिंह की उपस्थिति को लेकर उन्होंने काफी बवाल मचाया की आखिर कायस्थों के कार्यक्रम में कोई गैर कायस्थ कैसे अतिथि बन सकता है लेकिन अब लगता है प्रशान्त सिन्हा की बाजी उन पर ही भारी पड़ती जा रही है I कायस्थ समाज के हलको मेंकहा जाता है की प्रशांत निजी फायदे के लिए समर्थन और विरोध करते है I जहाँ उन्हें बुलाया जाता है वहां वो कायस्थ समाज क्या भगवान् चित्रगुप्त के भी मान अपमान को भूल जाते है I लेकिन जहाँ उनको नहीं बुलाया जाता है वहां वो ऐसे मुद्दे बना कर अनावश्यक विवाद करते है Iकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार नॉएडामें कायस्थ सभा ने समाज का एक कार्यक्रम किया जिसमे कबिनेट मंत्री डा महेश शर्मा भी मुख्य अथिथि के तोर पर आमंत्रित थे I ऐसे में एक सच्चे कायस्थ के तोर अगर कायस्थ कार्यक्रमों में गैर कायस्थ नेता के आने का विरोध करते है और इसे कायस्थ समाज का अपमान बताते हैं तो उसी आधार पर प्रशांत सिन्हा को कल भी इसका विरोध करना चाहए था लेकिन प्रशान्त सिन्हा तस्वीरो में ना सिर्फ डा महेश शर्मा के साथ मिलते दिख रहे है बल्कि उनको एक गार्ड की तरह एस्कार्ट करते दिख रहे है I समाज के सम्मान की बात करने वाला इस तरह से समझोता करता है इससे प्रशान्त सिन्हा का दोहरा चरित्र साफ़ दिखाई पड़ता हैऐसे में प्रशान्त सिन्हा से साफ़ सवाल ये है की क्या वो सिर्फ व्यक्तिगत खुन्नस के लिए कायस्थ समाज के बड़े नेता के मान सम्मान को ख़तम करने में लगे हैतस्वीरे आप भी देखिये
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,



