कायस्थ पाठशाला चुनावों में में BA LLB के कोर्स के उदघाटन समारोह पर विवाद, अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी कल्पना श्रीवास्तव ने चुनाव अधिकारी से आचार सहिंता उलंघन की की शिकायत
काय्स्स्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला चुनावों में चुनावी दांव पेंच आरोप प्रत्यारोप का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है I ताजा विवाद २४ नबम्बर को CMP कालेज में BA LLB के पांच वर्षीय कोर्स के उदघाटन समारोह को लेकर हो गया है I कायस्थ पाठशाला में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लढ़ रही महिला प्रत्याशी कल्पना श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग से शिकायत करके इस कार्यक्रम को रोकने की मांग की है I
बता दें की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण तथा विशिष्ठ अतिथी के तोर पर सुप्रीम कोर्ट के विनीत सरन, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के नयायमूर्ति कृष्णा मुरारी और प्रोएसर आर एल हंग्लू शामिल है I कार्यक्रम की अध्यक्ष अध्यक्ष पद का चुनाव रहे चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के भाई और वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कर रहे है
इसी को लेकर दी गयी अपनी शिकायत में कल्पना ने कहा चुनावी दौर में संस्था के कह्र्चे पर वर्ताम अध्यक्ष हजारो रूपए खर्च कर रहे है जिससे सीधे तोर पर इस चुनाव लढ़ रहे उनके भाई जितेन्द्र नाथ सिंह को होगा, ऐसे में ऐसे सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए
कायस्थ खबर ने इसको जब जितेन्द्र नाथ सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कायस्थ खबर से बात करने से मना करते हुए फ़ोन काट दिया I वहीं दीपक कुमार ने जानकारी ना होने की बात कह कर अपना पक्ष बाद में दें को कहा I
अध्यक्ष पद के एक प्रमुख दावेदार कुमार नारायण से जब इस बाबत की गयी तो उन्होंने इसे चौधरी परिवार की पुरानी आदत बताते हुए कहा की वो जीतने के बाद ऐसे सभी मसलो के लिए नयी नियमवाली बनायेंगे I उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की इस कार्यक्रम के होने से एक बात साबित हो गयी है की चौधरी परिवार इस बार अपनी हार मान चूका है जिसके चलते अब ऐसे दांव पेंचो से जीतने की असफल कोशिश करने में लगे है