Home » मुख्य समाचार » चुनावी समाचार » कायस्थ पाठशाला में इस बार २ महिला प्रत्याशी चुनाव मैंदान में, आधी आबादी के लगभग २०००० वोटो पर हिस्से दारी की होगी लड़ाई

कायस्थ पाठशाला में इस बार २ महिला प्रत्याशी चुनाव मैंदान में, आधी आबादी के लगभग २०००० वोटो पर हिस्से दारी की होगी लड़ाई

कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला का चुनाव में दिन प्रतिदिन समीकरण रोचक होते जा रहे है I पिछली रिपोर्ट में हमने बताया था की अध्यक्ष पद के लिए इस बार तीन राजनैतिक दल कांग्रेस , समाज वादी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, डा सुशील सिन्हा और कुमार नारायण के बीच ही टक्कर का होता दिख रहा है वहीं इन चुनावों में महिला शक्ति भी एक बड़ा फैक्टर बन्ने जा रहा है घोषित लिस्ट में दो महिला प्रत्याशी है , कल्पना श्रीवास्तव और डा प्रीती श्रीवास्तव I जहाँ कल्पना ने प्रयागराज के गाँवों की महिलाओं के साथ संपर्क साधना शुरू किया हुआ है वहीं डा प्रीती शहरी क्षेत्रो की महिलाओं की पहली पसंद हो सकती है I कल्पना श्रीवास्तव ने तो आधी आबादी के नाम पर वोट मांगने की रणनीति अमल शुरू कर दिया है जो अच्छी खासी कामयाब होती भी दिख रही है I हालात ये है की महिलाओं से लगातार मिलने के चलते इन तीन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे लोगो की स्थिति हास्यापद हो जा रही है I क्योंकि आये दिन ये महिला प्रत्याशी उनकी पत्नियों से मिलकर उनके समर्थन की जानकारी और फोटो प्रचारित कर रहे है जिससे ना सिर्फ चुनावी मोहोल में तड़का लग जा रहा है बल्कि लोगो के घरो में तनाव का भी मोहोल हो जा रहा है कायस्थ पाठशाला को करीब से जानने वाले लोगो का कहना है की ये महिला प्रत्याशी भले ही जीत ना पाए लेकिन चुनावी गणित में भारी उलटफेर कर सकती है I क्योंकि अगर समाज की महिलाओं में महिला शक्ति के नाम पर परिवार को दरकिनार करके अपना वोट इन्हें दे दिया तो कांग्रेस , समाज वादी और भाजपा के समर्थन के जरिये जीत का स्वप्न देखने वाले प्रत्याशियों की वोटो पर फर्क पड़ना तय है ऐसे में प्रयागराज में कायस्थ पाठशाला से जुड़े लोगो का कहना है की ये दोनों ही महिला प्रत्याशी कम से कम १५००० वोटो का नुक्सान तीनो प्रत्याशियों के लिए कर सकती है I वहीं इस पूरी उठापटक का  कार्यकारणी सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही अनीता श्रीवास्तव को भी इस बार महिला होने का फायदा भरपूर मलने जा रहा है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अनीता इस बार सर्वाधिक वोटो का रिकार्ड बना सकती है वहीं उनके बाद आने वाले लोगो में विवेकान्द समिति के पंकज श्रीवास्तव , सतीश श्रीवास्तव, अमित सिन्हा जैसे नाम सामने आ रहे है I

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*