गोविंदपुरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र भोपाल में कांग्रेस को वोट न देने के मुख्य कारण
कायस्थ खबर एड्वोटोरियल I गोविंदपुरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र भोपाल में कांग्रेस को वोट न देने के मुख्य कारण : १ कांग्रेस ने नयी पीढी तैयार नहीं की है सारे पुराने नेता है जो काबिज है हाथ हिल रहे है चलते बन नही रहा है बोल नहीं पा रहे है पर कुर्सी पर ही विराजमान है यह राजनितिक महाशून्य पैदा करना कहलाता है
२ नये नेता सारे के सारे दागी है कोई सिद्धान्त नही है पुराने घिसे पिटे लाईन पर चल रहै है स्थानीय समझ नही है दैसे म.प्र. की वर्तमान हालात मे क्या वैकल्पिक व्यवस्था हो इसका कोई लेखा जोखा नहीं है
३ म.प्र.की आर्थिक हालात कैसे सुधारेंगे किस तरह युवाऔं को रोजगार देंगे किसानों की समस्या कैसे सुलझेगी शिक्षा का सुधार पर कोई स्पष्ट दिशा नहीं है
४ सडक परिवहन जल परिवहन वायु परिवहन के उपयोग किस तरह से व्यवस्थित होगा स्पष्ट दिशा निर्देश नही है उद्योगो को हालात खराब है बेरोजगारी बडी समस्या है और म.प्र कृषि प्धान राज्य है दोनो मे तालमेल या समाधान का कोई रोडमेप नहीं है
५ तुष्टिकरण की नीति संविधान के अनुपालन मे रोडा अटकाती है और इस पर कोई स्पष्ट नीति नही है देश का विखंजन करने वाले और वामियों की हरकते बढ जाती है सीमांत जिलों मे नक्सली हरकतों को कुचलने की कोई योजना नहीं है
६ सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति और उनके बच्चों को रोजगार के संबंध मे आरक्षण के संदर्भ मे पुरानी विचारधारा है जिसमे सुधार की कोई विचार विमर्श नहीं हैगोविंदपुरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र भोपाल से राहुल सक्सैना को वोट देंकायस्थ खबर में चुनावी विज्ञापन के लिए 9654531723 पर संपर्क करें
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
