स्वामी विवेकानंद समिति अल्लापुर, प्रयागराज का 36 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
कायस्थ खबर डेस्क I स्वामी विवेकानंद समिति अल्लापुर, प्रयागराज का 36 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से शिवाजी पार्क (दुर्गा पूजा पार्क ) अल्लापुर में श्री पंकज श्रीवास्तव, अध्य्क्ष स्वामी विवेकानंद समिति की अध्य्क्षता में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम सुबह 11 बजे श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना एवम हवन किया गया एवम प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में कायस्थ बन्धुओ ने शिरकत किया। ततपश्चात शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद आर डी खरे के द्वारा दीप प्रज्वलन एवम श्री चित्रगुप्त जी की आरती के साथ हुई, पूर्व सम्पन्न कराई गयी प्रतियोगिताओ के विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कृत करते हुए शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, ततपश्चात बच्चों ने मनमोहक डांस , गाने एवम भजन आदि प्रस्तुत किया।
अन्त में मुख्य अतिथि को समिति के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव एवम अजय श्रीवास्तव (रामू दादा)के द्वारा अंग वस्त्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष देशदीपक , महामन्त्री पवन श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष रामकुमार , ज्ञान प्रकाश अस्थाना , सुधीर श्रीवास्तव , दिलीप श्रीवास्तव , डॉक्टर सचिन प्रकाश , रामू दादा , योगेंद्र , शिरीष , आर जी एल श्रीवास्तव , प्रदीप सिन्हा , रूपेश, डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रोफेसर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एवम डॉ मनीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर, सुएट्स(कृषि विश्वविद्यालय) एवम समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।