डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव को समर्थन क्यों नहीं
डॉ विवेक श्रीवास्तव और श्री कुमार नारायण दोनों ही प्रत्याशियों ने मुझे लिखित आश्वासन दिया है कि यदि मेरी सदस्यता बहाल हो जाती है तो वह मेरे पक्ष एवं समर्थन में अपना नाम चुनाव से वापस ले लेंगे अतः मेरा नैतिक दायित्व था कि मैं उक्त दोनों लोगों में से एक को समर्थन दू मैंने दोनों प्रत्याशियों को यह प्रस्ताव दिया की पर्ची निकाल कर जिसके पक्ष में आती है वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े और दूसरा उसका समर्थन करें परंतु इस प्रस्ताव में श्री कुमार नारायण जी ने अपनी सहमति दे दी परंतु डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव ने नहीं दी इससे स्पष्ट है कि डॉ विवेक श्रीवास्तव एवं डॉक्टर सुशील सिन्हा चुनाव लड़ने के लिए अडिग हैं और एक तरह से मतों का विभाजन कर चौधरी परिवार की जीत सुनिश्चित कर रहे हैं ऐसी अवस्था में बाध्य होकर मुझे श्री कुमार नारायण के समर्थन में आना पड़ा क्योंकि मेरी सोच है कि मूकदर्शक बने रहना चौधरी परिवार को समर्थन देना है और अपने दायित्व से मुंह चुराना है।

कायस्थ पाठशाला चुनावों में अब टीपी सिंह ने डा विवेक श्रीवास्तव का किया खुला विरोध, कुमार नारायण के समर्थन के लिए बताये उनके कारण
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के चुनावों में अब महज १२ दिन ही बचे है I ऐसे में चुनाव अब बस त्रिकोणीय ही बचा है लेकिन कई जगह पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह पर आरोप लग रहे थे की आखिर उन्होंने कुमार नारायण का समर्थन और डा विवेक का विरोध करने का फैसला क्यूँ किया है I जिसके बाद आज सोशल मीडिया में टीपी सिंह ने बाकायदा सोशल मीडिया में अपना बयान जारी कर दिया है जिसमे उन्होएँ बताया है की आखिर वो क्यूँ कुमार नारायण को ही समर्थन कर रहे है