
कायस्थ पाठशाला चुनाव : 12 बजे तक गिनती में चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह २०७६ वोट पाकर आगे
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला चुनाव में वोटो की गिनती का दूसरा दौर शुरू हो चुका है I १२ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह को 2076 है , उनके बाद डा सुशील सिन्हा को 869 वोट मिले हैं , तीसर नम्बर पर कुमार नारायण को 809 और डा विवेक को 475 वोट मिले है वहीं महिला प्रत्याशी कल्पना श्रीवास्तव अभी ७० वोट ही पा सकी हैकल्पना श्रीवास्तव का चुनावी कैम्पेन संभाल रहे मनीष श्रीवास्तव ने कायस्थ पाठशाला तंत्र पर धांधली के आरोप लगाते हुए कहा है की इतनी महिलाए उनके बूथ पर थी और सिर्फ ७५ वोट मिलने का मतलब है की कुछ तो गड़बड़ हुई है I वहीं कायस्थ पाठशाला पर जानकारी रखने वाले लोग इसे पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह के लिए बड़ी हार भी कह रहे है I कायस्थ खबर को एक बात चीत में ऐसे ही एक सज्जन ने कहा की टीपी सिंह इस पुरे चुनाव में चौधरी परिवार के खिलाफ लगे रहे लेकिन उसको वोटो में नहीं बदल पाए