

ख़ुशख़बरी ! सासंद आर के सिन्हा के प्रयास रंग लाये, अब आदि चित्रगुप्त मंदिर जानेवालों को नहीं होगी परेशानी। गंगा किनारे आदि मंदिर तक बनेगी सीधी सड़क
कायस्थ खबर डेस्क I ख़ुशख़बरी ! अब आदि चित्रगुप्त मंदिर जानेवालों को नहीं होगी परेशानी। पूर्वी पटना दीवान मोहल्ला स्थित आदि चित्रगुप्त तक पहुंचना अभी तक बहुत दुरूह था सिटी कोर्ट के सामने से मंदिर तक जाने के लिए एक सिंगिल लेन सड़क थी जिसमें तीन मुहल्लों के चौराहे थे और सात मोड़ थे। रास्ते भर गाय- भैंस बँधे रहते थेऐसे में पटना स्थित इस आदि मंदिर में कायस्थों का पहुंचना हमेशा से ही किसी दुस्वापन से कम नहीं था I आदि मंदिर कार्य समिति के अध्यक्ष और बीजेपी के सासंद आर के सिन्हा लगा तार प्रयास कर रहे थे की इसके लिए गंगा किनारे सीधी सड़क बन जाए I लेकिन गंगा किनारे मेरीन ड्राइव से सामने किनारे पर खड़े विशाल चित्रगुप्त मंदिर के दर्शन तो सबको निश्चित तौर पर होता परन्तु , समस्या यह थी कि एलिवेटेड रोड से उतरा कैसे जाय और पार्किंग कहॉं की जाय लेकिन अब ये समस्या हल हो गयी है I
राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कायस्थ खबर को बताया की बीते दिनों वो खुद इसको लेकर मुख्य मंत्री जी से मंदिर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सह अभाकाम अध्यक्ष रविनन्दन सहाय एवं मंदिर के मीडिया सलाहकार रवि अटल जी के साथ मिलेऐसे में आज पटना के विधायक नन्द किशोर यादव द्वारा जारी प्रेस रिलीज में हुई घोषणा के बाद ये खुशखबरी आज समाज के लोगो को हर्षा गयी है I समाज के लोगो ने इसका स्वागत किया है I इस सड़क के बन्ने के बाद देश विदेश से आने वाले भगवान् चित्रगुप्त के भक्तो के लिए मंदिर पहुंचना आसान हो जाएगा I
