
नरेला से विश्वाश सारंग, छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना, जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना जीते
कायस्थ खबर डेस्क I मध्य प्रदेश में यु तो बहुत उलट फेर हुए है लेकिन फिर भी कायस्थ समाज के तीनो ही प्रत्याशी अपनी सीट जीत गये है I बीजेपी के टिकट पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे नरेला से विश्वाश सारंग चुनाव जीत गए है उनको ७१५२२ वोट मिले है I बता दें कि विश्वाश सारंग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सारंग के पुत्र हैछिंदवाडा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक सक्सेना भी जीत गए है I उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चौधरी चन्द्र भान सिंह को हरा कर कुल ९३८४५ वोट प्राप्त कियेजबलपुर उत्तर सीट से कांग्रेस के ही विनय सक्सेना भी चुनाव जीत गए है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के शरद जैन को हरा कर कुल ५००४५ वोट प्राप्त किये