राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के असली दावेदार की लड़ाई हारे वीपी श्रीवास्तव, अपनी संस्था का नाम बदला, दिवाकर सिन्हा ही अब राष्ट्रीय अध्यक्ष
कायस्थ खबर डेस्क I राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच को लेकर साल भर से चला आ रहा विवाद अब शांत हो सकता है I इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिन्हा द्वारा भेजी गयी जानकारी के मुताबिक़ उनके दिए नोटिस के अनरूप वीपी श्रीवास्तव ने संगठन पर अपना दावा छोड़ते हुए अपने संगठन का नाम बदल लिया है I बता दें की दिवाकर सिन्हा ने २५ दिसंबर तक उनको राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच से दावा छोड़ने को कहा था जिसके बाद वीपी श्रीवास्तव ने अपने संगठन का नाम अब बदल दिया है Iकायस्थ खबर से एक बात चीत में दिवाकर सिन्हा ने कहा की अब देश भर में सिर्फ एक ही राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच कार्य करेगा I और समाज में फैला भ्रम समाप्त होने के बाद हम सब समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर सकेंगे I