कायस्थ पाठशाला चुनावों के लिए हो रहे सर्वे में दीपक कुमार बन रहे है अध्यक्ष पद के लिए लोगो की पहली पसंद
कायस्थ खबर के द्वारा कायस्थ पाठशाला चुनावों में अध्यक्ष और कार्यकारनी पद के लिए सर्वे में न्यास्धारियो से लेकर प्रत्याशियों तक सभी में जबरदस्त उत्साह है I हालात ये है की कई प्रत्याशियों ने २५ दिसंबर को होने वाले चुनाव के साथ साथ कायस्थ खबर के सर्वे में भी खुद को आगे रखने की अपील अपने मतदाताओ से करनी शुरू कर दी है I
आइये आज १२ दिसंबर की रिपोर्ट लिखे जाने तक सर्वे की स्थिति का आंकलन करें
सर्वे की आज की स्थिति बताती है की अध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार लगातार अपनी स्थिति को पहली पोजीशन पर बनाये रख रहे है I ऐसे में बिना किसी शोर शराबे के अगर दीपक कुमार सर्वे में स्थान बना रहे है तो ये सभी प्रत्याशियों के लिए चिंता की बात हो सकती है I कायस्थ खबर ने जब इस बाबत दीपक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की वो अपना चुनाव प्रचार लोगो के बीच जा कर रहे है I ख़ास तोर पर युवाओं का समर्थन उन्हें अच्छा मिल रहा है I युवाओं के समर्थन का ही कारण है की वही युवा उनके लिए कायस्थ खबर के इस महासर्वे में भी उनको प्रथम स्थान पर बनाये हुए है I दीपक कुमार के अनुसार दीपक युवाओं को कायस्थ पाठशाला के पुराने वैभव को पुनर्स्थापित करने और युवाओं के लिए रोजगार जैसे एज़रुराते पूरी करने पर जोर दे रहे है I
ऐसे में उनको पूरा यकीन है की इस बार का वही अध्यक्ष पद के लिए चुने जायेंगे I deepak कायस्थ खबर को भी इस आन्दोलन में महासर्वे जैसी निष्पक्ष योजना को लाने के लिए बधाई देते है I बकौल दीपक चूँकि इसमें लोगो को वोट दी पर प्र्त्याशियी को पता चलने पर नाराजगी का डर नहीं है इसलिए भी लोग खुद कर अपने मन के प्रत्याशी को वोट कर रहे है
कार्यकारणी सदस्यों के लिए भी देखे तो अनीता श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव और सतीश श्रीवास्तव तीन ऐसे नाम है जो पहले तीन स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत बनाये हुए है I कार्यकारणी का चुनाव लढ़ रहे है पंकज श्रीवास्तव हालाँकि पहली बार चुनाव लढ़ रहे है लेकिन बीते ३ बार से चुनाव जीत रहे वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य दिलीप श्रीवास्तव उनके समर्थन में है I ऐसे में उनके लिए ये चुनाव नया ज़रूर है लेकिन कायस्थ पातःशाला की कार्यप्रणाली से वो भलीभांति परिचित है