कायस्थ पाठशाला चुनाव हार कर भी जीत गये लोगो का दिल डा सुशील सिन्हा और उनके चुनावी मैनेजर अजय श्रीवास्तव
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष पद के चुनाव का फाइनल रिजल्ट आ चूका है I लेकिन चुनाव हार कर भी दिल जीतने वाले डा सुशील सिन्हा और उनके चुनावी कैम्पेनेर रहे अजय श्रीवास्तव ने लोगो का दिल जीत लिए है I मात्र ६ महीने पहले कायस्थ पाठशाला चुनावो में जब डा सुशील सिन्हा ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का एलान किया था तब किसी ने भी उनको गंभीरता से नहीं लिया था I
कायस्थ पाठशाला के चुनावी गणित और योधाओ का समर्थन भी डा सुशील का ना होना उनको बेहद कमजोर बना रहा था I डा सुशील के चुनावी कैम्पेन के लिए जो नाम सामने आ रहे थे उनमे निशीथ वर्मा और प्रयागराज में विधायक का चुनाव लढ़ चुके अजय श्रीवास्तव का नाम सामने आ रहा था I जबकि सामने चौधरी परिवार की विरासत वाली राजनीती और टीपी सिंह जैसे कद्दावर नेताओं की भारी भरकम इमेज थी I इसके बाबजूद डा सुशील सिन्हा और उनके चुनावी मैनेजेर अजय श्रीवास्तव की तारीफ सभी लोग कर रहे है I
आखरी के १५ दिनों में जिस तरह से अजय श्रीवास्तव ने पुरे प्रचार में डा सुशील सिन्हा को त्रिकोणीय मुकाबले में लाकर खड़ा किया उसके बाद सभी लोगो के लिए एक ही बात थी की डा सुशील सिन्हा तीसरे स्थान के लिए लड़ाई लड़ रहे है I लेकिन परिणाम के बाद जिस तरह से सुशील सिन्हा को दुसरे स्थान पर लाने में अजय श्रीवास्तव लाने में सफल रहे हैं उससे उनके चुनावी चाणक्य और बेह्टर प्रबंधन की भी बात की जा रही है
अजय श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से जब भी बात की एक ही बात कही कि जीते कोई भी लेकिन इस चुनावों के बाद कायस्थ पाठशाला में लोगो को सिर्फ डा सुशील सिन्हा याद रह जायेंगे और वही अगले चुनावों में कायस्थों की आवाज़ बनेगे और आज उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है ऐसे उनको इस बात के लिए बधाई देना बनता है