कायस्थ खबर डेस्क I एशिया के सबसे बड़े शैक्षिक ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निबट गया , ८ बजे से ५ तक चले मतदान में कुल 8७०० वोट डाले गये जिसमे ३२०० वोट महिलाओं के रहे I १३०० वोट उन स्पेशल बूथ पर पड़े है जिन का फैसला कौर्ट में लंबित है I मतगड़ना का काम कल सुबह १० बजे से शुरू होगा I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार लग भाग २०००० से ज्यदा न्यासी वाले इस ट्रस्ट में 8७०० के आसपास वोट पड़ने से लोगो में कायस्थ के प्रति उदासीनता का संकेत भी दी है I कुल 32 बुथो में ८००० का पड़ना बता है की प्रति बुथ एरेज २५० वोटर ही इस चुनाव में आये
चुनावी विश्लेषको के अनुसार 2००० के करीब लोग प्रयागराज से बाहर से वोट डालने आये और लगभग ११ लोग विदेशो से भी इस चुनावी समर में अपने वोट को डालने आये I
कम वोटिंग से घबरा रहे है प्रत्याशी, २५०० वोटो पर ही हो जायेगी हार जीत तय
कम वोटिंग से ट्रस्ट के चुनाव लढ़ रहे प्रत्याशियों के लिए मुश्किल पैदा हो गयी है I चुनावी विश्लेषक किसी भी तरह का प्रयास लगाने में डर रहे है I हालांकि सभी दावेदार अपने अपने प्रत्याशी के जीतने का दावा तो कर रहे है लेकिन इतनी कम वोटिंग के होने पर मान रहे है की २५०० वोट ही किसी भी प्रत्याशी की हार जीत का फैसला तय कर देंगे
त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गया है चुनाव
चुनाव होने बाद अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है I मामला चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , डा सुशील सिन्हा और कुमार नारायण के बीच ही फंसता दिख रहा है I वोटर के साइलेंट होने से अनुमान लगाना चुनावी विश्लेषको के अनुसार भी मुश्किल हो गया है
चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के लिए सिदार्थ नाथ सिंह खुद बैठे बूथ पर
स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जिस तरह से आज चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के बूथ पर आ कर बैठे है उससे भी इस चुनाव में उनके जीतने की संभावनाओं पर कई सवाल उठ रहे है I प्रयागराज में चुनावी विश्लेशको का मानना है की सत्ता विरोधी लहर को थामने के लिए शायद मंत्री जी खुद मैदान में उतर गये है I कम वोटिंग से चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के पुत्र कौशलेन्द्र नाथ सिंह ने कहा की निश्चित ही इतनी कम वटिंग से उनकी जीत के अंतर पर फर्क पड़ेगा
डा सुशील और डा विवेक में कौन पड़ेगा भारी
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार डा विवेक को ग्रामीण मतदाता का वोट मिलता दिख रहा है I वहीं डा सुशील शहरी वोटर के भरोसे उम्मीद लगाए हुए है I आखरी दिनों में डा विवेक के आक्रामक प्रचार ने भी उनके समर्थन में वोट डलवाए है पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव की माने तो कल डा सुशील सिन्हा जीतेंगे
कुमार नारायण भी जीत के लिए आश्वस्त
कुमार नारायण के कैम्प के लोगो की माने तो इस बार सत्ता विरोधी लहर में लोग सिर्फ चौधरी परिवार के ही खिलाफ वोट डालने आये है Iऐसे में उनकी जीत पक्की है I उनके बूथ पर पर्ची लेने आये लोगो और बाहर से आयें उनके वोटर्स के हिसाब से कल काउंटिंग के बाद ही असली मार्जन पता चलेगा I कुमार के लिए प्रत्याशित समर्थन के पीछे टीपी सिंह का होना भी एक बड़ा कारण हो सकते है कुमार का चुनावी कैम्पेन संभल रहे धीरेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार धर्म और अधर्म की इस लड़ाई में कुमार का जीतना तय है
कम वोटिंग के बाबजूद उत्साहित है दीपक कुमार
हालांकि कम वोटिंग हुई है लेकिन दीपक कुमार के अनुसार वो टॉप ३ में ही रहेंगे I वोट डालने के बाद आये लोगो से बात चीत के अनुसार दीपक कुमार खुद ३००० के करीब वोटो के पाने का दावा कर रहे है बकौल deepak सत्ता विरोधी लहर का फायदा उनको मिलना निश्चित है
महिला वोटो के पड़ने से उत्साहित है कल्पना श्रीवास्तव
8७०० में से ३२०० महिला वोटो का पड़ना कल्पना श्रीवास्तव को भी रेस में बने रहने का संकेत दे रहा है I कल्पना का चुनावी कैम्पेन संभाल रहे मनीष श्रीवास्तव का कहना है की अगर महिलाओं ने एक महिला को अध्यक्ष बनाने के अपने फैसले को नहीं बढता तो इस चुनाव में कल्पना ही अध्यक्ष पद पा सकती है
कार्यकारणी के सदस्यों में भी बैचेनी बरकरार
कम वोटिंग से अध्यक्ष पद के उमीदवार ही नहीं कार्यकारणी का चुनाव लढ़ रहे प्रत्याशी भी परेशान हो गये है हालांकि पंकज श्रीवास्तव , अनीता सृवात्स्व , सतीश श्रीवास्तव , कौशल सक्सेना जैसे प्रत्याशी अपनी जीत की उम्मीद लगाए हुए है
आप की राय
आप की राय