कायस्थ महासर्वे में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट करने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोशल मीडिया पर डा सुशील अभी भी सबसे मजबूत स्थिति में नजर आ रहे है I डा सुशील सिन्हा का चुनाव प्रचार देख रहे है और पूर्व में प्रयागराज में विधायक का चुनाव लढ़ चुके समाजवादी नेता अजय श्रीवास्तव की माने तो डा सुशील सिन्हा ही अंत में विजयी उम्मीदवार बन कर आयेंगे Iवहीं डा सुशील सिन्हा को लेकर उनके विरोधी भी कम परेशान नहीं है I डा सुशील की सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त उपस्थिति से चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह और कुमार नारायण को समर्थन कर रहे टीपी सिंह कैम्प में भी खलबली है I दोनों ही पक्ष ये मान रहे है की अगर सुशील सिन्हा उनके साथ आ जाए तो उनकी जीत बड़ी हो जाए I और इसको लेकर लगातार प्रयास परदे के पीछे चल रहे है I लेकिन डा सुशील अपनी जीत के लिए इतने आशान्वित है की वो इनके लिए पीछे हटने को तैयार ही नहीं है अजय श्रीवास्तव की माने तो इस बार हो रहे कायस्थ पाठशाला चुनावों के बाद वकीलों की जगह एक डाक्टर अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला को मिलेगा जिसका फायदा कहीं ना कही समाज और कायस्थ पाठशाला दोनों को मिलेगा I लखनऊ, सीता पुर से जुड़े कायस्थों का भी एक मुश्त समर्थन डा सुशील सिन्हा के पक्ष में जाता दिख रहा है I लखनऊ की सभी कायस्थ सभाओ में अपना प्रभाव रखने वाले आर के सक्सेना की माने तो बाहरी वोटो का ७० प्रतिशत वोट उन्ही का होगा I ऐसे में डा सुशील अगर जीत जाते है तो बाहरी वोटर्स को क्या फायदा होगा ये एक बड़ा सवाल होगा ?अजय की माने तो डा सुशील के समर्थन में उनको युवाओं का समर्थन मिल रहा है I डा सुशील की संघ की प्रष्ठ भूमि भी उनके काम आ रही है I हालाँकि लगातार विरोधी ऐसी अफवाहे उड़ा रहे है की उनको यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मैनेज करने की कोशिश की है लेकिन डा सुशील के समर्थक ऐसी सभी बातो को अफवाहों से इनकार करते है उनका कहना है सभी उम्मीदवारों में डा सुशील सिन्हा एक मात्र ऐसे नेता दिखाई दे रहे है जो ना तो अपराधियों के संबंधो के आरोपी है ना ही किसी तरह के घोटालो में आरोपी है I उनके अलावा जितने भी प्रत्याशी है वो सभी किसी ना किसी तोर पर विवादित है ऐसे में युवाओं का एक बड़ा वर्ग उनके जीतनी की राह देख रहा है I