दोस्तो,
आजाद भारत के बाद से आजतक भारत के इकलौते नेता शास्त्री जी है जिनके बारे मे आज तक किसी को भी अपशब्द कहते नही सुना ।
यहा तक कि संघ या कम्यूनिस्टो को भी उन पर कोई आरोप (झूठ का ही सही) लगाते नही सुना ।
मेरा दावा है आपने भी नही सुना होगा ।
शास्त्री जी की बेटी की शादी इलाहबाद मे हूई थी ।
उनकी बेटी का बेटा आज प्रदेश का कैबिनेट मन्त्री है ।
पूरा खानदान गर्व से अपने आप को " GRAND SON OF LAL BAHADUR SHASTRI " कहता है ।
खानदान के लोग प्राय: हर पार्टी मे पाये जाते है । फिर कोई कुछ क्यो नही बोला
नेहरु जी की प्रतिमा पर बवाल करने वाले कांग्रेसियो को बताना चाहिये कि शास्त्री जी पर चुप क्यो है ?
मन्त्री जी आप भी तो चुनाव के वक़्त अपनी पहचान मे " Grand son of Lal Bahadur Shastri " ही तो बता रहे थे ।
अब कांग्रेसी पूर्व मेयर को अपना राम बताने वाले मन्त्री जी सुनो
तुम्हारे इन राम भाई के पूर्वजो ने चौधरी महादेव प्रसाद जी ( जिन्होने अपनी पूरी सम्पत्ति के पी ट्रस्ट को दान कर दिया था ) की मृत्यू के बाद वसीयत रद्द करने के लिये प्रिवी कांउसिल तक मुकदमा लडा था । मुकदमा दाखिल करने मे लिखा था कि "महादेव प्रसाद का दिमाग खराब हो गया था इसलिये ऐसी अवस्था मे लिखी गयी वसीयत रद्द कर के सारी सम्पत्ति वापस की जाये ।" संपति के लिये दानवीर मृतक पर भी ऐसे गंदे आरोप लगाने वाले शास्त्री जी के लिये लड़ने का साहस तुम मे नही आ सकता । कुम्भ मेले तक अपने देश के सर्वप्रिय नेता के पार्क को भव्य रुप देने के लिये जन जागरण करूगा और कुम्भ के बाद जनान्दोलनअब ऐसे में इस सबके बाद कायस्थ पाठशाला में बचे हुए ४ दिनों में राजनीति और क्या क्या नए रहस्य सामने लायेगी और इन सब का चुनावों पर क्या असर होगा ये वक्त ही बताएगा