कायस्थ पाठशाला चुनावों के परिणामो ने सुबोध कान्त सहाय गुट के मुकाबले रविनंदन सहाय गुट की समाज में बेहतर पकड भी साबित की
आशु भटनागर I कायस्थ समाज के सबसे पुराने आफिश्याली संगठन होने का दावा करने वाले सुबोध कान्त सहाय गुट की राष्ट्रीय कार्य कारनी की बैठक की खबरे सोशल मीडिया में आयी I जिसके बाद ऐसा लग रहा है की जैसे ये संगठन कायस्थ समाज का असली प्रतिनिधित्व करता है I लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके उलट है Iकायस्थ खबर के सम्पादक के तोर बीते कई सालो मे मैंने इस बात को समझा है की असल में आखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपने विवादों की वजह से समाज में अपना विश्वाश खोती जा रही है I फिर इसके तमाम घटकों में इसके आधिपत्य की क़ानूनी लड़ाई के असली कौन की लड़ाई हमेशा हावी रही I लेकिन इस साल जब कायस्थ पाठशाला के २०१८ चुनावों को हम कवर कर रहे थे तो लगातार इसके दो गुटों के बीच का मुकाबला भी हमको दिखाई देने लगा था Iदरअसल कायस्थ पाठशाला का चुनाव आखरी के २ हफ्तों में सुबोध कान्त सहाय गुट बनाम रवि नंदन सहाय गुट बन गया थायहाँ तक की दोनों ही अपने अपने गुटों से सम्बद्ध रखने वाले प्रत्याशियों को लड़ाने में लगे थे और शायद ये चुनाव दोनों ही गुटों की नाक का सवाल भी बनगया था I आपको बता दें की चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह जहाँ रविनंदन सहाय की अध्यक्षता वाले अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है वहीं कुमार नारायण , सुबोध कान्त सहाय की अध्यक्षता वाले महासभा के जिला अध्यक्ष थे Iऐसे में चुनावों में प्रत्याशियों की हार जीत से ज्यदा कायस्थ समाज पर किस गुट का ज़मीनी प्रभाव ज्यदा है ये भी एक बड़ा सवाल हो गया था I और इसमें कोई शक नहीं की कायस्थ पाठशाला के चुनावों में चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह की जीत के साथ ही ये तय हो गया था की कागजो के दावो में सुबोध कान्त सहाय गुट भेले ही कुछ बी दावा करे लेकिन समाज के लोगो में रवि नंदन सहाय के अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ही असली कायस्थ महासभा है Iइसके उलट अगर सुबोध कान्त सहाय के गुट वाली महासभा को देखे तो इसमें ज़मीनी कार्यकर्ताओं की जगह चंद व्यापारियों की ही संख्या नजर आती है जिनका ज़मीनी प्रभाव नगण्य है I जो धन बल पर प्रदेश अध्यक्ष के पद तो संभाले हुए है लेकिन जानता से जुडाव नहीं अहि वहीं इनके महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ की छवि भी आज तक इस महा सभा को लोगो से नहीं जोड़ पायी है Iऐसे में अगर ये कहा जाए की कानूनी तौर पर भले ही कोई भी कुछ कहे कायस्थ समाज से रवि नंदन सहाय ही जुड़े है और वहीं उनके दिलो में राज भी कर रहे है