
मकर सक्रांति पर हुई एक नयी अखिल भारतीय महासभा (पंजीकृत) की घोषणा, योगेन्द्र श्रीवास्तव बने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
कायस्थ खबर डेस्क I मकर सक्रांति का त्यौहार सभी नए कामो को शुरू करने की शुरुआत का दिन माना जाता है ऐसे में आज कायस्थ समाज में एक और राष्ट्रीय स्वरूप वाले संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजीकृत) का आरम्भ भी आज से विधिवत हो गया है I कायस्थ खबर को भेजी प्रेस रिलीज में बताया गया है की इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय एवं दिल्ली हाई कोर्ट में अधिवक्ता योगेन्द्र श्रीवास्तव होंगे I विस्तृत कार्य कारणी की घोषणा जल्द ही पहले राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से की जायेगीकायस्थ खबर को भेजी जानकारी में कहा गया है कि आपको अधिकारिक रूप से अवगत करवाया जा रहा है कि रास्ट्रीय स्वरूप वाले अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है जो कि पूर्ण रूप से विधिमान्य है।जैसा कि पूर्व विदित है कि कालांतर इस नाम का प्रयोग करने वाले कुछ अन्य संगठन आपसी वैमनस्य/गुटबाज़ी की वजह से अपनी जमीनी हकीकत खो चुके हैं।फलस्वरूप तमाम ऐसे मित्र ,सहयोगी जिनका मनोनयन में मेरी सहभागिता रही है वह सभी लोग एक नए संगठन की आवश्यकता को महसूस कर रहे थे।मित्रो,आने वाले समय मे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप वाले चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना से संबंधित सभी औपचारिकताये पूरी कर ली जाएगी जिससे अपने विशाल परिवार को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने की दिशा में दूरगामी परिणाम होंगे।इस संदर्भ में आप सभी का सुझाव,मार्गदर्शन, सहयोग अपेक्षित है ।मित्रो अपने पिछले 28 वर्षों के सार्वजनिक जीवन के अनुभव एवं भगवान श्री चित्रगुप्त जी के आशीर्वाद से ये कार्य आगामी 180 दिनों में कार्यान्वित हो जाएगा।
Please provide us details of Bhubaneswar,Odisha office and members details