
बधाई : दीपक सक्सेना होंगे प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने शपथ दिलाई
छिंदवाड़ा के विधायक दीपक सक्सेना को मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी) बनाया गया है। बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इस मौके पर कमलनाथ मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद रहे।दीपक सक्सेना को मुख्यमंत्री कमलनाथ का नजदीकी माना जाता है। वह छिंदवाड़ा से 4 बार से विधायक हैं। इससे पहले कांग्रेस की ओर से प्रोटेम स्पीकर के लिए वरिष्ठ विधायक केपी सिंह का नाम भी रेस में शामिल था। उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सिंह को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 7 जनवरी से शुरू हो रहा है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
