कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ युवाओं की एक नयी पीड़ी राजनीती में अपना स्थान बनाने का प्रयास काफी समय से कर रही थी I कायस्थ खबर भी बीते ५ सालो से लगातार समाज को इसके लिए जागरूक भी करता रहा है और कोशिश भी करता रहा है की समाज के लोगो की आवाज़ राजनैतिक दलो तक पहुंचे और अब उसके परिणाम नजर आने लगे है I
अब तक किसी कायस्थ युवा का किसी राष्ट्रीय राजनैतिक दल की प्रचार समिति में पहुंचना एक सपना ही समझा जाता था लेकिन बिहार एक एक युवा ऋतुराज सिन्हा ने वो कर दिखाया है I लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित राष्ट्रीय प्रचार प्रसार समिति में बीजेपी बिहार से ऋतुराज सिन्हा को 7 सदस्य समिति में स्थान दिया गया है I ऋतुराज सिन्हा के अलावा इस कमेटी में अरुण जेटली,पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर, अनिल जैन, सतीश उपाध्याय को शामिल किया गया
कौन है ऋतुराज सिन्हा ?
ऋतुराज सिन्हा युवा बीजेपी के सबसे सशक्त चेहरे है I वे सेक्युरिटी ऐंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआइएस) लि. के कर्ताधर्ता है I=वर्तमान में फिक्की की सिक्युरिटी सेक्टर कमेटी के को-चेयरमैन हैं. उन्हें हाल ही में ग्लोबल सिक्युरिटी इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में लिया गया है. वे जेनेवा स्थित 86 साल पुरानी इस संस्था के सबसे युवा और भारतीय मूल के पहले शख्स हैं जिन्हें बोर्ड में शामिल किया गया है और इन सबसे अलग वो कायस्थ शिरोमणि और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के बड़े बेटे है I
वे सिर्फ 23 साल के थे, जब उन्होंने सेक्युरिटी ऐंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआइएस) लि. की कमान संभाली. उससे ठीक पहले 2001 में अमेरिका में 9/11 की घटना से सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया था. पिता आर.के. सिन्हा ने उनसे भारत लौटकर कारोबार संभालने को कहा. ऋतुराज सिन्हा उस पल को याद करते हैं, “पिताजी ने कहा कि हम सरकारी स्कूल में पढ़े हैं और तुम दून स्कूल में. सो मैं प्रोफेशनल टीम बनाता हूं और तुम उसका नेतृत्व करो.” लंदन में हैलीफैक्स बैंक के शुरुआती स्तर वाली एसोसिएट की नौकरी छोड़ कारोबार संभालने वाले ऋतुराज को 22 करोड़ की कंपनी विरासत में मिली लेकिन उन्होंने आज उस कम्पनी को ५००० करोर के टर्नओवर वाली कम्पन में बदल दिया I
निजी संबंधों को तरजीह देने वाले ऋतुराज कारोबार से बचा समय वे अपनी पत्नी पल्लवी, दो बेटियों और बेटा के साथ बिताना पसंद करते हैं. परिवार के साथ वे अन्य निजी संबंधों का ख्याल रखते हैं, इसलिए उनके दोस्तों-शुभचिंतकों की संख्या ज्यादा है. पूरी तरह पेशेवर अंदाज में कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने वाले ऋतुराज ने कई कारोबार को कंपनी से जोड़कर उसे एसआइएस ग्रुप एंटरप्राइजेज बना दिया है. उनका लक्ष्य कंपनी में 2 लाख लोगों को स्थायी रोजगार देना और खास तौर से अपने गृह प्रदेश बिहार के लिए काम करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी में कार्यकर्ता बन कर शुरुआत की और आज बीजेपी के सशक्त राजनैतिक चेहरों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गये है I
आप की राय
आप की राय