कृपया ध्यान दें कायस्थ खबर सभी समाज सेवियों , प्रोफेशनल और व्यवसाययो की एक ऑनलाइन डायरेक्टरी बना रहा है जो १५० रूपए प्रति माह (१८०० रूपए सालाना ) की सहयोग राशि पर उपलब्ध है अगर आप समाज सेवी है , या सेल्फ प्रोफेशनल है या राजनीती में अपना मुकाम बनाने के प्रयास में हैं तो हमारी इस ऑनलाइन डायरेक्ट्री से ज़रूर जुड़े I अधिक जानकारी के लियेहमे 9654531723 पर काल ज़रूर करें I डायरेक्ट्री के लिए यहाँ क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज़ : पटना के साथ साथ बनारस के भी लड़ सकते है चुनाव शत्रुघ्न सिन्हा
कायस्थ खबर डेस्क I शत्रुघ्न सिन्हा ने आज एक न्यूज़ चैनेल से बातचीत में लोकसभा चुनावों में पटना के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस से भी चुनाव लड़ने के संकेत दिए है I उन्होंने कहा की उनकी पहली और आखरी पसंद पटना साहिब संसदीय सीट ही है लेकिन इस बार उन्हें भी माँ गंगा ने बुलाया है I बनारस से लड़ने के सवाल पर उन्होएँ कहा की वो भविष्य के गर्त में हैं , पटना साहिब के अलावा वो एक सरप्राइज़ भी हो सकता है
इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी में अपने होने के सवाल पर कहा की वो अभी तक तो बीजेपी में हैं पर कार्यक्रम के बाद क्या हो कह नहीं सकते है I शत्रुघ्न सिन्हा मोदी विरोध के मुद्दे पर भी बेबाकी से बोले उन्होएँ कहा की मोदी उनके मित्र है , उनके बेटे की शादी में भी आये है I उनका विरोध मोदी से नहीं है मुद्दों से है , व्यक्तिवाद से है I उन्होंने बीजेपी पर मोदी के एकाधिकार की बात करते हुए कहा आज पार्टी में वन मैन शो और टू मैंन आर्मी हो गयी है
लाल कृष्ण आडवाणी की उपेक्षा पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की उनके साथ सही नहीं किया गया I उनको राष्ट्रपति पद दिया जा सकता था, हो सकता है वो खुद ही मन कर देते I आडवाणी कैम्प होने के कारण उनको भी मंत्री नहीं बनाया गया जबकि वो देश में सबसे ज्यदा वोट प्रतिशत से जीतने वाले सांसद है
पटना साहिब में कार्य किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की आप लोग जानिये की बीते दिनों पुरे देशमे सबसेज्यदा काम होने वाला संसदीय क्षेत्र उनका ही है I उनके ही प्रयासों से AIIMS पटना में आया था I लेकिन वो इन सब बातो को खुद नहीं कहना नहीं चाहते है