बता दें की बीते कई सालो से शत्रुघ्न सिन्हा लगातर बीजेपी और मोदी सरकार की प्रखर आलोचना करते रहे है , बीते हफ्ते ही उन्होंने एक न्यूज़ चैनेल के कार्यक्रम में पटना में उन्होंने तमाम बातें कही और दावा किया था की उन्होंने उस कार्यक्रम के बाद बीजेपी पार्टी से निकाल देगी I वहां पर उन्होंने स्वीकार किया था की वो प्रधान मंत्री के खिलाफ बनारस से चुनाव लढ़ सकते है इसके लिए उनके पास तमाम विपक्षी पार्टियों से आफर भी हैज़रूर पढ़े : पटना के साथ साथ बनारस के भी लड़ सकते है चुनाव शत्रुघ्न सिन्हा
पटना साहिब से आर के सिन्हा की दावेदारी पर रहेगी नजर
शत्रुघ्न सिन्हा पर बीजेपी की कार्यवाही के संकेत के साथ ही पटना साहिब सीट पर कायस्थ शिरोमणि राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा की दावेदारी पर भी सबकी नजरे रहेंगी क्योंकि अगर बीजेपी पटना साहिब की सीट पर प्रत्याशी बदलेगी की तो वहां आर के सिन्हा ही उनका विकल्प हो सकते है और वहां के कायस्थ समाज में अपना प्रभाव रखते हैकृपया ध्यान दें कायस्थ खबर सभी समाज सेवियों , प्रोफेशनल और व्यवसाययो की एक ऑनलाइन डायरेक्टरी बना रहा है जो १५० रूपए प्रति माह (१८०० रूपए सालाना ) की सहयोग राशि पर उपलब्ध है अगर आप समाज सेवी है , या सेल्फ प्रोफेशनल है या राजनीती में अपना मुकाम बनाने के प्रयास में हैं तो हमारी इस ऑनलाइन डायरेक्ट्री से ज़रूर जुड़े I अधिक जानकारी के लियेहमे 9654531723 पर काल ज़रूर करें I डायरेक्ट्री के लिए यहाँ क्लिक करें