
गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा ने नॉएडा सिटी सेण्टर पर पुलवाला के शहीदों को दी श्रधांजली
कायस्थ खबर डेस्क I पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा ४० CRPF जवानों के कायरतापूर्ण हमलो के बाद पूरा देश क्रोध में है और देश में इस घटना के खिलाफ लोग प्रदेशन कर रहे है साथ ही ४० जवानों के परिवारों को अपनी श्रधांजली भी दे रहे है I इसी क्रम में गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा ने नॉएडा सिटी सेण्टर पर एक कैंडल मार्च निकाला और वहां स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर पास इन जवानो अपने श्रधा सुमन अर्पित कियेइस अवसर पर गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा के संयोजक और कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर ने जवानों को श्रधा सुमन अपित करते हुए कहा की हम भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करते है की वो इन जवानों की आत्मा को शान्ति दें साथ परिवारों को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति दे I ये मौका देश के लिए एक होने का है Iगौतम बुध नगर कायस्थ महासभा के सलाहकार और संरक्षक डा अतुल वर्मा ने इस अवसर देश के लोगो से अपील करते हुए शहीदों के परिवारों के लिए सरकार द्वारा जारी सेना वेलफेयर अकाउंट में अपना सहयोग करने की अपील की I गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा से जुडी प्रसिद्द कायस्थ समाज सेवी डा रेनू वर्मा ने भी सभी से परिवारों की हर संभव सहायता की अपील की Iगौतम बुध नगर कायस्थ महासभा के कार्यकारी कोषाध्यक्ष अम्बुज सक्सेना ने गौतम बुध नागर के कायस्थों से अपील करते हुए कहा की महासभा अपने समाज की तरफ से शहीद परिवारों के साथ है और प्रधानमंत्री मोदी जी से सभी अलगाववादियों को मारने की अपील की Iइस अवसर पर गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा के वरिष्ठ सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, आर डी श्रीवास्तव , के सी श्रीवास्तव, यतेन्द्र सक्सेना, समेत कई लोगो ने सहयोग किया
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,












अश्रुपूरित श्रधांजलि