कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ अभिनेता, महानायक और अमिताभ बच्चन जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देंगे।
गौरतलब है २ दिन पहले पुलवामा में आतंकवादी हमले में ४० crpf जवानों की हत्या हो गयी थी जिसके बाद पूरा देश ही क्रोध और प्रतिशोध की बाते कर रहा है I ऐसे में अमिताभ बच्चन की और से परिवारों के लिए ये अच्छी सार्थक कोशिश कही जायेगी
कायस्थ खबर सको मिली जानकारी क अनुसार अमिताभ बच्चन फिलहाल सरकारी स्रोतों से जानकारी हासिल कर रहे हैं कि इस राशि को कहां और कैसे जवानों के परिवारों तक पहुंचाया जाएगा ताकि यह उन तक जल्दी से जल्दी पहुंचे।