
मैनपुरी के सैनिक राम वकील माथुर पुलवामा हमले मे शहीद
कायस्थ खबर डेस्क I उत्तरप्र देश के 40 वर्षीय राम वकील माथुर कल पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हो गये.राम वकील दो दशकों से CRPF में कार्यरत थे. राम वकील के परिवार में पत्नी गीता व तीन बच्चे हैं. राम वकील ने अपनी पत्नी से वापस लौट कर अपना घर बनाने का वादा किया था. वकील ने घर के लिए ज़मीन ख़रीद ली थी और बैंक से लोन के लिए भी आवेदन किया था.राम वकील के तीन बच्चे राहुल (15), साहुल (10) और गोलू (3) हैं। उनकी मां का नाम अमित श्री है। पिता की काफी पहले ही मौत हो चुकी है। बड़े भाई राम नरेश ही यहां परिवार की देखरेख कर रहे हैं। बताया गया कि दिन में राम वकील की अपनी पत्नी गीता से बात हुई थी। वे 8 फरवरी को ही मैनपुरी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी घरवालों से करीब-करीब रोज ही बात होती थी।गीता कहती है कि अब उन्हें मायके में रहते हुए अच्छा नहीं लगता। इटावा में ही एक उनका प्लॉट पड़ा है, जिसे उनके पति राम वकील लोन लेकर बनवाने वाले थे। शहीद का बड़ा बेटा राहुल कक्षा 8 में पढ़ता है और फुटबॉल का शौकीन है। अभी वह अपने पिता के साथ आगरा छात्रावास की ट्रायल देने गया था। शहीद की पत्नी की सरकार से नाराजगी भी दिखी। सरकार कुछ करना नहीं चाहती है। तभी यह सब हो रहा है।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
