
बधाई : सर्वेश अस्थाना आईसीसीआर के सलाहकार बनाये गये
कायस्थ खबर डेस्क I प्रसिद्व हास्य कवि और खिलौना बैंक के संस्थापक स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) भारत सरकार का सलाहकार नामित किया गया है। सर्वेश अस्थाना आईसीसीआर के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के माध्यम से युवा कलाकारों, कवियों एवं संगीतकारों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।ज्ञातव्य है कि आईसीसीआर विश्व के सभी देशों में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आदान प्रदान हेतु कार्य करता है। नई प्रतिभाओं का प्रोत्साहन और उनको विश्व स्तरीय अवसर प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है। चूंकि सर्वेश अस्थाना पिछले 25 वर्षों से युवाओं एवं बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कार्य कर रहे हैं अत: कलाकारों एवं कवियों के प्रोत्साहन हेतु पुख्ता कार्य अवश्य होंगे।हरदोई जिले में जन्में सर्वेश अस्थाना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं।
इनपुट : ग्राम्य संदेश
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
