
मैं वरुण धवन और आलिया भट्ट से पहले शादी करना चाहती हूं- सोनाक्षी सिन्हा
कायस्थ खबर डेस्क I मैं वरुण धवन और आलिया भट्ट से पहले शादी करना चाहती हूं , ये कहना है सुप्रिसिद्द अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का I एक रियलटी शो में उन्होंने कहा की वो अब सेटल होने के लिए तैयार हैं। अपनी फिल्म कलक के प्रमोशन के लिए टीवी शो बीच हुए इस खुलासे से सब हैरान रह गयेसोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में सभी से उनके लिए एक अच्छा लड़का तलाशने के लिए भी कहा ताकि वह शादी करके सेटल हो सकें। शो के बीच में सोनाक्षी सिन्हा ने शादी को लेकर जो कहा उससे सभी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि वह वरुण और आलिया से पहले शादी करेंगी।सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में सभी से उनके लिए एक अच्छा लड़का तलाशने के लिए भी कहा ताकि वह शादी करके सेटल हो सकें। इसके बाद शो एंकर ने मजाक करते हुए कहा की सबके लिए अब लाइन खुली है लेकिन सोनाक्षी को प्रपोज से पहले अपनी औकात देख लें नहीं तो पिता कह देंगे खामोश
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

Good initiative