ऐसे सवालों से अक्सर कायस्थ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश वासी बस एक शून्य में उलझ कर रह जाते है I एक अक्सर होता है जब हमें २ अक्तूबर को अपने बच्चो को बताना पड़ता है की उस दिन गांधी जी के अलावा इस देश के दुसरे प्रधान मंत्री का भी जन्मतिथि है I ऐसे में इन तमाम सवालों को खोजती हुई एक फिल्म आ रही है The Tashkent Files इस फिल्म को बनाया है पल्लवी जोशी ने और निर्देशन किया है विवेक अग्निहोत्री ने I पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर बनी इस फ़िल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कुछ ऐसी बातें कहीं, कुछ ऐसे सवाल दागे, जिसे आपको सुनना चाहिए। ऐसे सवाल, जो कमर्शियल फ़िल्मों को लेकर पागलों की तरह रिपोर्टिंग करने वाले कई मेनस्ट्रीम मीडिया शायद आपको नहीं बताएँगे। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर विदेश या रक्षा मंत्रालय तक शास्त्री जी की मृत्यु से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं है। न पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट है, न उच्चायोग के पास कुछ है। विवेक कहते है मैंने ये फ़िल्म नहीं बनाई है। मैंने इसके लिए कोई मेहनत नहीं की है। चीजें बस होती गईं और फ़िल्म बनती चली गई। अपने-आप सब कुछ सही होता चला गया और आपने अभी ट्रेलर भी देखा। ये लाल बहादुर शास्त्री जी को हमारी श्रद्धांजलि है, फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज होगीये सत्य, अहिंसा, गांधी, नेहरु का देश है .. शास्त्री जी का क्यूँ नहीं ?
शास्त्री जी हत्या हुई थी ?
शास्त्री जी को किसने मारा ?
Home » पेज ३ » ये सत्य, अहिंसा, गांधी, नेहरु का देश है .. शास्त्री जी का क्यूँ नहीं ? इन्ही सवालो को खोजती एक फिल्म The Tashkent Files : ज़रूर देखिये
Ashokl1956@gmail.com