टिकट घोषणा से ठीक पहले संभावित कायस्थ लोकसभा प्रत्याशी दावेदारों को किया राज्य और केंद्र में फिट, डा केपी श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव की दावेदारी समाप्त
कायस्थ खबर डेस्क I आज चुनाव आयोग की घोषणा से पहले बीजेपी ने अपने दावेदारों को राज्यों के पदों पर संतुष्ट करना शुरू कर दिया ताकि लोकसभा चुनावों के समय टिकट की दावेदारी को मनमाफिक किया जा सके I जिसके बाद यी सुचना के बाद उत्तर प्रदेश, गुजरात पर बिहार में कायस्थों की दावेदारी अब लगभग ख़तम हो चुकी है
आज उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहबाद के डा केपी श्रीवास्तव को पूर्वांचल विकास बोर्ड अ सदस्य बनाया तो कामेडियन राजू श्रीवास्तव को फिल्म विकास yपरिषद का अध्यक्ष बनादिया I जिसके साथ ही अब दोनों कायस्थ दावेदार इस बार प्रत्याशी नहीं होंगे ये तय हो गया है I गुजरात में भी लोकसभा के प्रबल दावेदार मधु श्रीवास्तव को राज्य में पद देकर मनोनीत किया है I
इसके अलावा दो महिला शैल तनया श्रीवास्तव एवं किरण श्रीवास्तव को हिंदुस्तान अकादमी का सदस्य बनाया गया है I
इसके साथ ही बीजेपी में कायस्थ प्रत्याशियों की दावेदारी लगभग समाप्त हो गयी है I बिहार में भी ऋतुराज सिन्हा और नितिन निइन को पहले बीजेपी कार्य्समीतियो में स्थान देकर संतुष्ट कर चुकी है अब सिर्फ पटना साहिब की सीट बची है जिस पर शत्रुघ्न सिन्हा की दावेदारी पर बीजेपी क्या निर्णय लेगी उस पर सबकी निगाहें उठ गयी है I बता दें की पटना साहिब बन्ने के बाद से ही शत्रुघ्न सिन्हा उस पर जीतते आये है I और ये पहली बार होगा जब पार्टी विरोधी बयानों के चलते बीजेपी उनका भी टिकट काट सकती है
भाइयों समय है एकजुट होने का ओर अपना अस्तित्व स्थापित करने का चलते रहो एक चाल से ओर तब तक चलो जब तक हर ऊँचे ओधे पर अपना कायस्थ भाई ना बैठा हो अब एक दूसरे से जलना बंद करो ओर एक दूजे का सहारा बनो
जय कायस्थ
जय महाराज चित्रगुप्त
हर हर महादेव