पटना साहिब लोकसभा महासर्वे : आर के सिन्हा बनाम शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब में जनता की पसंद कौन ?
कायस्थ खबर डेस्क I दोस्तों लोकसभा चुनावों में बस कुछ ही दिन शेष है है I ऐसे में सभी पार्टियाँ क्षेत्रवार अपने प्रत्याशियों का चयन कर रही है लेकिन जनता की पसंद भी ज़रूरी है I कायस्थ खबर इसीलिए पटना साहिब की सीट पर बीजेपी वहां के दो संभावित दावेदारों में किसको जनता ज्यदा पसंद कर रही है उसके लिए महासर्वे करा रहा है
पटना साहिब सीट पर २ कायस्थ नेता अपनी अपनी दावेदारी कर रहे है जिनमे पहले हैं बीजेपी के वर्तमान लेकिन बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा I शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में अब तक अपने काल में सबसे ज्यदा काम कराये है I उनका अपना सेलिब्रिटी स्टेट्स भी है लेकिन बकौल शत्रुघ्न सिन्हा उनके साथ कायस्थ होने के नाते बीजेपी सरकार ने अन्याय भी बहुत किया है जिसके बाद भी वो बीजेपी में ही हैं और चाहते है की बीजेपी से ही टिकट ले हालाँकि उनका कहना ये भी साफ़ है की बीजेपी टिकट ना भी दें तब भी वो पटना साहिब से चुनाव ज़रूर लड़ेंगे
उनके साथ ही पटना साहिब से ही एक और कायस्थ नेता का नाम दावेदारे में आता है वो राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा I आर के सिन्हा बीते कुछ वर्षो में कायस्थ समाज में अपनी सफल पहचान बनाये है I बीजेपी में भी उनकी स्थिति मजबूत है उनके पुत्र को केन्द्रीय समिति में भी स्थान दिया गया है I
ऐसे आप सब के लिए ये बताने का समय है की आखिर बीजेपी किसे टिकट दें क्या वाकई शत्रुघ्न सिन्हा को एक बार फिर चांस दिया जाना चाहए या फिर इस बार आर के सिन्हा जैसे चेहरे पर दांव खेलना चाहए ?
[yop_poll id="37"]