Home » मुख्य समाचार » बिलासपुर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को बनाया अपना प्रत्याशी

बिलासपुर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को बनाया अपना प्रत्याशी

कायस्थ खबर डेस्क I बिलासपुर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। 49 सवाल के अटल मूलत: बिलासपुर के ही रहने वाले हैं और सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्हें आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने टिकट के लिए दावेदारी रखी थी। इससे पहले उन्होंने बिलासपुर के नेहरू नगर वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन उसमें वे हार गए थे। अटल ने साल 2018 में असपा बचाव पदयात्रा का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा वे राहुल गांधी के करीबी भी माने जाते हैं। राहुल गांधी की साल 2015 में किसान पद यात्रा और अन्य यात्रा में उन्होंने बतौर इंचार्ज काम किया था। कायस्थ समाज में अटल श्रीवास्तव के टिकट दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. Surendra Kumar Shrivastava

    Bahut bahut badhai, atal Shrivastava ji ki Congress ne Bilaspur se Loksabha ka ummidwar banaya, Jeet ke liye shubhkamnaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*