बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट किया कैंसिल, पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद का नाम फाइनल, बस घोषणा बाकी
कायस्थ खबर डेस्क I केंद्रीय कानून मंत्री और राज्य सभा सांसद रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों नें बताया कि उनके नाम पर मुहर लग गई है। सिर्फ घोषणा होना बाकी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की गतिविधि बढ़ी हुई है। वे लगातार पटना का दौरा कर रहे हैं।
पुलवामा में शहीद संजय सिन्हा के दाह संस्कार में भी वे फतुहा घाट पर पूरी तरह से मुस्तैद थे। फतुहा घाट पर उनकी मौजूदगी के बाद इसकी चर्चा और भी तेज हो गयी है।
आपको बता दें काफी समय से पार्टी लाइन के खिलाफ चल रहे पटना साहिब के सांसद शत्रुध्न सिन्हा को भी अब संकेत दे दिए गये है कि पार्टी इस सीट से दूसरे नेता को उम्मीदवार बनाएगी। हालाँकि शत्रुघ्न सिन्हा कई बार कह चुके है वो यहाँ से ज़रूर लगेंगे चाहे पार्टी कोइ भी हो
काफी समय से ही पटना साहिब के लिए पार्टी के अंदर दो नामों की चर्चा काफी तेज थी। संभावना यही थी कि इन्हीं दो नामों में से किसी एक को पार्टी प्रत्याशी बनाएगी। इनमे पहला नाम केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और दूसरा ऋतुराज सिन्हा का। ऋतुराज को पहले ही केन्द्रीय समीति का सदस्य बनाया जा चूका है ऐसे सबकुछ ठीक रहा तो बीजेपी अंतत रविशंकर प्रसाद का चयन करेगी। दबी जुबान से पार्टी के कई नेता यह स्वीकार कर रहे हैं कि रविशंकर प्रसाद ही शत्रुध्न सिन्हा की जगह लेंगे।
पटना में बीजेपी के सूत्र कहते है कि बीजेपी सांसद आरके सिन्हा अभी भी इस प्रयास में हैं कि पटना साहिब सीट से बीजेपी उन्हें या उनके बेटे को उम्मीदवार बनाए। इसको लेकर दिल्ली दरबार में प्रयास जारी है।