बीजेपी में टिकट लेने के समय बीजेपी नेता मनोज श्रीवास्तव का जागा कायस्थ प्रेम
कायस्थ खबर डेस्क I लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की यूपी की लिस्ट पर मंथन आज होगा I ऐसे में सभी जगह अपने अपने बायोडाटा और जातीय गणित में लोग लगे है I तो फिर कायस्थ नेता ऐसा क्यूँ ना करे पर जीवन में कभी भी कायस्थों के काम ना आये नेता भी अब टिकट के लिए खुद के जातिवादी नेता होने के दावे कर रहे है
ऐसा ही कुछ वाक्य हो रहा है बीजेपी में कार्य समिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव के साथ I मनोज श्रीवास्तव यूँ किसी कायस्थ कार्यक्रम या कायस्थ समाज के संस्थाओं में दिखाई नहीं दिए है लेकिन चूँकि अब फुलपुर लोकसभा में समीकरन ऐसा बन रहा है जिसमे कायस्थ नेता की जरुरत पढ़ सकती है तो वो भी खुद को कायस्थों से गंभीर नेता बताने पर लगे हुए है
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बाकायदा मीडिया को मैनेज किया जा रहा है ताकि वो इनके पक्ष में कायस्थ नेताओं के बयान दिखाए I ताकि फूलपुर में टिकट की सम्भावना पर दम भरा जा सके I लेकिन कोई भी ये समझने को तैयार नहीं की आखिर कभी समाज के लोगो की ना सुनने वाले नेताओं को सिर्फ चुनाव के समय ही याद क्यूँ आती है I क्या समाज सिर्फ वोट देने के लिए है या टिकट के लिए दबाब बनाने के लिए है
आखिर कायस्थ नेताओं से चुनाव के समय ये सवाल क्यूँ नहीं होने चाहए की कायस्थों के लिए उनके पास क्या योजनाये है ? वो समाज को किस तरह से लाभान्वित करेंगे ?